क्या आपके इंपल्सिव बिहेवियर से रिश्ते हो रहे हैं खराब? जानें कंट्रोल करने के उपाय

31 Oct 2024

Credit: Freepik

जब कोई व्यक्ति तुरंत किसी काम को करता है बिना भविष्य की चिंता किए, जैसे बिना योजना बनाए खरीदारी करना या बिना सोचे-समझे कोई बात कहना, तो इसे इंपल्सिव बिहेवियर कहते हैं.

क्या है इंपल्सिव बिहेवियर?

Credit:  Freepik

इन आदतों की वजह से कई बार व्यक्ति के जीवन में बहुत सी परेशानियां आती हैं. अक्सर लोग आपके इस व्यवहार को नापसंद कर सकते हैं, जिससे आपके रिश्तों में खटास भी आ सकती है.

Credit:  Freepik

रोज एक निर्धारित रुटीन बनाएं, जिससे व्यक्ति को सोचने समझने का मौका मिलता है. अगर आप फ्यूचर प्लानिंग करके आगे बढ़ते है, तो आपको कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लेना पड़ेगा. 

कैसे करें कंट्रोल?

Credit: Freepik

अक्सर ऐसा देखा गया है कि इंपल्सिव बिहेवियर वाले लोगों का मन अशांत होता है. एकांत में ध्यान करने से मन को शांत किया जा सकता है, इससे आप अपने विचारों पर ध्यान दे पाएंगे और इंपल्स को कंट्रोल कर सकेंगे.

मन शांत करने की कोशिश करें

Credit: Freepik

सीमाएं तय करने का मतलब है कि आप अपने रिश्तों और कामों में स्पष्ट नियम बनाएं. इससे आप उन परिस्थितियों से बचेंगे जो आपको बिना सोचे-समझे निर्णय लेने पर मजबूर कर सकती हैं.

अपनी सीमाएं तय करें

Credit: Freepik

कोई भी फैसला लेने से पहले अपने परिवारवालों या दोस्तों की सलाह लें, इससे आपको सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी और भविष्य में अपने फैसले पर आप निराश नहीं होंगे.

दोस्तों-परिजनों से बात करें

Credit: Freepik

थेरेपी और सपोर्ट ग्रुप से मदद लेने से आपको सही दिशा मिलेगी. रोज़ कसरत करें, अच्छा खाना खाएं और अच्छी नींद लें, इससे आपका मन ठीक रहेगा और जल्दी-जल्दी फैसले लेने की आदत कम होगी.

एक्सपर्ट की सलाह लें

Credit: Freepik