आसानी से निकल जाएगी पथरी, आचार्य बालकृष्ण ने बताया राणबाण आयुर्वेदिक इलाज

14 Nov 2024

पथरी की दिक्कत भारत में काफी आम समस्या हो गई है. कई बार पथरी की समस्या पेशाब की नली में होती है तो कई बार यह पथरी किडनी में होती है.

किडनी स्टोन

किडनी शरीर का बेहद अहम अंग है और यह खून को फिल्टर करने का काम करता है.

किडनी स्टोन के उपाय

खून को फिल्टर करते हुए उसमें मौजूद सोडियम, कैल्शियम और अन्य मिनरल्स के महीन कण यूरिन के साथ शरीर से बाहर निकल जाते हैं लेकिन जब खून में कैल्शियम, फॉस्फोरस, सोडियम समेत अन्य मिनरल्स की मात्रा बढ़ जाती है तो यह किडनी में जमा होकर स्टोन के छोटे छोटे टुकड़ों का रूप ले लेते हैं जिसे किडनी स्टोन कहा जाता है.

यह एक सामान्य लेकिन गंभीर बीमारी है जिसमें मरीज को अपने खानपान का ध्यान रखने की जरूरत होती है.

आचार्य बालकृष्ण ने दो ऐसी औषधी के बारे में बताया है जिससे किडनी से स्टोन आसानी से निकल जाएगा और फिर कभी आपको स्टोन की समस्या नहीं होगी.

इन दो औषधियों का नाम अशमरिहर क्वाथ और अशमरिहर रस है. इसे पथरी निकालने वाला काढ़ा के नाम से जाना जाता है.

अशमरिहर क्वाथ काढ़ा को आपको सुबह-शाम पानी में उबालकर पीना है. अशमरिहर रस एक पाउडर है जिसे आपको एक-एक ग्राम सुबह-शाम पानी के साथ लेना है.

इसके साथ ही आपको ज्यादा से ज्यादा पानी  पीना है. इस काढ़े और पाउडर का सेवन आपको पथरी निकलने के बाद भी कुछ समय तक लगातार करना है.

इससे सूजन के साथ ही किडनी में होने वाला इंफेक्शन भी कम होता है. इन दोनों औषधियों का सेवन करने से पथरी आसानी से निकल जाती है