सीढ़ियां चढ़ते समय आपके घुटनों में भी होता है तेज दर्द? ये हो  सकते हैं कारण

Credit: Getty Images

आमतौर पर सीढ़ियां चढ़ते समय घुटनों में होने वाले दर्द को कोंड्रोमलेशिया पटेला और अर्थराइटिस समझा जाता है. लेकिन इसके अलावा और भी कई कारण हैं जिसकी वजह से घुटनों में दर्द हो सकता है.

घुटनों में दर्द

Credit: Getty Images

आज हम आपको उन्हीं सब कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही, जानें कैसे इस समस्या को ठीक किया जा सकता है.

घुटनों में दर्द के कारण

Credit: Getty Images

इस समस्या को runner's knee के नाम से भी जाना जाता है. यह तब होती है जब  घुटने की कैप के पीछे का चिकना कार्टिलेज सॉफ्ट या टूटने लगता है. इससे चलने या पैर मोड़ने में काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

कोंड्रोमलेशिया पटेला

Credit: Getty Images

सीढ़ियां चढ़ते और उतरते समय, घुटने मोड़ने पर, चढ़ाई से उतरते वक्त और लंबे समय तक बैठे रहने के बाद उठने में घुटनों में दर्द.

लक्षण

Credit: Getty Images

अर्थराइटिस शरीर के किसी भी जोड़ को प्रभावित कर सकती है. यह समस्या तब होती है जब घुटने के पीछे मौजूद कार्टिलेज टूटने लगता है. इससे घुटने की हड्डियों (टिबिया, फिबुला और पटेला ) के बीच का स्पेस कम होने लगता है. जब ऐसा होता है तो इनमें से एक या कई को नुकसान हो सकता है. जिसे अर्थराइटिस कहा जाता है.

अर्थराइटिस

Credit: Getty Images

घुटने में दर्द, अकड़न, सूजन, घुटनों का जाम हो जाना. 

लक्षण

Credit: Getty Images

लिगामेंट इंजरी के कारण सीढ़ियां चढ़ते समय दर्द होता है. यह लक्षण किसी दुर्घटना या स्पोर्ट्स इंजरी आदि के तुरंत बाद दिखने लगते हैं. 

लक्षण

Credit: Getty Images

सूजन, घुटनों से आवाज आना या दर्द होना,भार डालने पर घुटनों का मुड़ जाना.

लक्षण

Credit: Getty Images

लिगामेंट इंजरी का सामना बास्केटबॉल, हॉकी या जिमनास्टिक करते समय, गलत फिटिंग के जूते पहनने पर हो सकती है. महिलाओं को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है.

Credit: Getty Images

ऐसी स्थिति जिसमें किसी चोट या बहुत ज्यादा उपयोग किए जाने के कारण घुटने की कैप के नीचे स्थित नरम हड्डी को नुकसान पहुंचता है.

Credit: Getty Images

पटेलोफेमोरल पेन सिंड्रोम

इस समस्या का सामना बहुत देर तक घुटने मोड़कर बैठने के बाद जब आप उठते हैं तब करना पड़ता है. इस समस्या के कारण पैर मोड़ने पर आवाज आना और दर्द का सामना भी करना पड़ता है.

Credit: Getty Images

घुटनों  में अगर आपको किसी भी तरह का दर्द महसूस होता है तो जरूरी है कि आप तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और इलाज कराएं.

Credit: Getty Images