2nd December 2021 By: Meenakshi Tyagi

गुणों का खजाना है लैवेंडर ऑयल, रोजाना करें यूज

लैवेंडर अपनी खुशबू के लिए विश्व विख्यात है. यह बैंगनी रंग का फूल हर्बल दवाइयों के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. 

लैवेंडर न केवल अपनी खुशबू के लिए जाना जाता है, बल्कि इसका तेल बैचेन मन को शांत कर तनाव मुक्त करता है.

तो आइए जानते हैं लैवेंडर के तेल कई अन्य फायदे.

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल है, जिसका इस्तेमाल अरोमाथैरेपी के लिए होता है. 

लैवेंडर का इस्तेमाल घर की साफ-सफाई में भी किया जाता है. आधे कप बेकिंग सोडा के साथ लैवेंडर के तेल की 8 बूंद मिलाकर फर्श साफ करने से बैक्टीरिया नष्ट होते हैं.

अक्सर कुछ लोगों को सफर के दौरान उल्टी या चक्कर की समस्या होती है. ऐसे में लैवेंडर के तेल की खुशबू आपको अच्छा मेहसूस कराएगी.

रिसर्च के मुताबिक, लैवेंडर में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसका तेल आंतों की सूजन, दर्द और डायरिया में फायदेमंद होता है. 

यह खराब बैक्टीरिया को दूर करने और संक्रमण से लड़ने में भी मदद करता है.

लैवेंडर के तेल के साथ टी ट्री ऑयल को मिलाकर इस्तेमाल करने से जूं से छुटकारा पाया जा सकता है.

लैवेंडर का स्वाद मीठा होता है. इसलिए इसका इस्तेमाल खाने की चीजों में भी किया जाता है. 

स्टडी के अनुसार, लैवेंडर में अरसोलिक एसिड नामक तत्व पाया जाता है जो कैंसर से लड़ने में मदद करता है.

कपड़े धोते समय लैवेंडर के तेल की कुछ बूंदे वॉशिंग मशीन में डाल दें. इससे कपड़े बैक्टीरिया मुक्त होंगे और इनसे खुशबू भी बेहतरीन आएगी.

हेल्थ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More