फोन की बैटरी लो होने पर क्या आपको होने लगती है एंग्जाइटी? ऐसे करें डील

26 Feb 2024

Credit: Freepik

क्या फोन की बैटरी कम होना आपको भी बेचैन कर देता है? अगर हां तो आपको Low Battery Anxiety हो सकती है.

Low Battery Anxiety

Credit: Freepik

Low Battery Anxiety का मतलब, उस वक्त बेहद घबराहट और डर से है, जो आपको स्मार्टफोन की बैटरी खत्म होने से हो जाती है. ऐसा लगता है जैसे आपका जीवन आपकी अपनी जरूरतों के बजाय आपके फोन की जरूरतों से चलता है.

Low Battery Anxiety

Credit: Freepik

Anxiety कुछ और नहीं बल्कि ये एक ऐसे खतरे का रूप जिसे सोचकर हमारा मन डरता है. आइये जानते हैं, इससे डील करने के तरीके.

Low Battery Anxiety

Credit: Freepik

इस प्रकार की एंग्जाइटी से बचने के लिए फोन पर निर्भरता कम करने का प्रयास करें. इसके लिए आप आउट डोर एक्टिविटी और आमने-सामने बातचीत करने का विकल्प अपनाएं.

Low Battery Anxiety

Credit: Freepik

जब आप वर्क ऑफ मोड में हों तो फोन का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करें और मनोरंजन के अन्य माध्यमों जैसे टेलीविजन, संगीत या पढ़ने में व्यस्त रहें.

Low Battery Anxiety

Credit: Freepik

इसके अलावा आप फोन को इस्तेमाल करने के पैटर्न में बदलाव ला सकते है, जिससे बैटरी ज्यादा चले. इससे आप एंग्जाइटी से दूर रह सकते हैं.

Low Battery Anxiety

Credit: Freepik

अगर आपको बैटरी खत्म होने से एंग्जाइटी हो जाती है तो जरूरी है कि आप अपने साथ भरोसेमंद चार्जिंग के विकल्प रखें. जैसे व्हीकल चार्जर या पोर्टेबल पावर बैंक.

Low Battery Anxiety

Credit: Freepik