10 nov 2024
BY: Aajtak.in
मखाना लोटस सीड्स को कहा जाता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं.
इसमें कार्ब्स, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस और प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है. ऐसे में मखाने को शरीर की मजबूती और फंक्शनिंग के लिए काफी जरूरी माना जाता है.
मखानों में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है ऐसे में इसे दूध के साथ पकाकर पीने से शरीर में आयरन की कमी दूर होती है.
मखाने खाने से पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का लेवल बढता है. इससे मसल्स भी बनते हैं और पोस्ट वर्कआउट इसे खाना बेहद फायदेमंद होता है.
रात में सोने से पहले दूध में मखाना डालकर पीने से स्ट्रेस और थकान कम होती है और यह आपके दिमाग को शांत करने में मदद करता है.
मखाने में भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है जो हड्डियों और दांतों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
इसमें फाइबर और प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे लंबे समय तक आपका पेट भरा रहता है और आप कुछ भी उल्टा-सीधा खाने से बचते हैं और वजन कम करने में मदद मिलती है.
मखाने का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी लो होता है. ऐसे में ब्लड शुगर के मरीजों के लिए मखाना खाना फायदेमंद माना जाता है.
मखाना पाचन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इसमें फाइबर होता है जिससे कब्ज की परेशानी दूर होता है और गैस या ब्लोटिंग की समस्या दूर होती है.