अक्सर माना जाता है कि बच्चे पैदा करने के लिए महिलाओं की एक सही उम्र होती है जबकि पुरुष किसी भी उम्र में बच्चे पैदा कर सकते हैं.
हालांकि, यह बात पूरी तरह सही नहीं है. बच्चे पैदा करने के लिए महिलाओं की उम्र जितनी मायने रखती है, उतनी ही पुरुषों की उम्र भी.
उम्र बढ़ने के साथ ही पुरुषों में स्पर्म काउंट और इसकी क्वॉलिटी गिरने लगती है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि पुरुषों के लिए 20 से लेकर 30 साल तक की उम्र पिता बनने के लिए सही है.
शोधकर्ताओं का कहना है कि 40 वर्ष से ज्यादा उम्र होने पर पुरुषों में पिता बनने की संभावनाएं कम होने लगती हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पुरुषों में स्पर्म का प्रोडक्शन कभी रुकता नहीं है लेकिन उम्र बढ़ने के साथ स्पर्म का डीएनए डैमेज होने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
WHO के मुताबिक, 35 साल की उम्र के आसपास पहुंचते ही पुरुषों में स्पर्म काउंट, शेप, और मूवमेंट खराब होने लगता है.
22 से लेकर 25 साल के बीच पुरुष सबसे ज्यादा फर्टाइल होते हैं. 35 साल की उम्र के बाद फर्टिलिटी खराब होने लगती है.
अगर आप 45 साल की उम्र के बाद बच्चे पैदा करने की सोच रहे हैं तो पहले डॉक्टर से संपर्क कर लें.
रिसर्च के मुताबिक, 25 साल की उम्र से पहले पिता बनने से पुरुषों को कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
क्योंकि ज्यादातर पुरुष कम उम्र में मानसिक और आर्थिक तौर पर पिता बनने के लिए तैयार नहीं होते हैं