कोरोना के दौर में पेड़-पौधों के महत्व को ज्यादा अच्छी तरह से महसूस किया गया.
ऐसे में अगर घर में आप पौधे लगा रहे हैं तो मेडिसिनल प्लांट को तरजीह देनी चाहिए.
हम आपको पांच तरह के मेडिसिनल प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं. जिनको घर में लगाना बेहद फायदेमंद है.
गिलोय बुखार, ज़ुकाम जैसी चीजों को दूर करने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी अच्छी भूमिका निभाता है.
एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जो एक साथ आपकी सेहत और स्किन सम्बन्धी कई दिक्कतों को दूर करने के क्षमता रखता है.
लेमन ग्रास के भी कई कई मेडिसिनल फायदे हैं. ये पेट की सूजन, पेट फूलना, पेट में ऐंठन, अपच, कब्ज, दस्त, उल्टी और ऐंठन जैसी पाचन संबंधी दिक्कतों को दूर करने के काम भी आती है.
पुदीना भी घर में जरूर लगाना चाहिए. ये मेडिसिनल प्लांट की कैटेगरी में आता है. इसके सेवन से जहां शारीरिक कमजोरी, दस्त, पेचिश, बुखार, पेट के रोग, लीवर जैसी दिक्कतों में आराम मिलता है.
तुलसी के पत्ते वजन कम करने, कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का काम तो करते ही हैं.