ज्यादा फोकस, तनाव से छुटकारा, दिमाग भी शांत... जानें मेंटल हेल्थ के लिए कैसे फायदेमंद योग

21 June 2024

Credit: Freepik

योग एक ऐसी प्रैक्टिस है, जो हमारी बॉडी और दिमाग दोनों के बीच संतुलन स्थापित करने का काम करता है.

Yoga For Mind

Credit: Freepik

योग आसन, प्राणायाम यानी सांस लेने की तकनीक और ध्यान के माध्यम से दिमाग और शरीर के बीच सामंजस्य बनाने में मदद करता है.

Yoga For Mind

Credit: Freepik

योग शारीरिक लचीलेपन को तो बढ़ाता ही है, साथ ही बॉडी और माइंड को भी हेल्दी रखता है. आइये जानते हैं, योग किस तरह हमारी मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Yoga For Mind

Credit: Freepik

नियमित रूप से योग करना हमारी फोकस करने की क्षमता को बढ़ाता है. इसके साथ ही स्पष्ट सोच और दिमाग को तेज करने का काम करता है.

Mental Clarity

Credit: Freepik

अपने शांत प्रभावों के लिए जाना जाने वाला योग एंग्जाइटी, तनाव और चिंता को कम करने और आंतरिक शांति व भावनात्मक संतुलन की भावना को बढ़ावा देने में मदद करता है.

Stress Reduction

Credit: Freepik

योग के माध्यम से वर्तमान से रहने और काम में लगे रहने की क्षमता को बढ़ाता है, जिससे फोकस की अवधि बढ़ती है.

Increases Attention

Credit: Freepik

योग से गहरी और आरामदायक नींद को बढ़ावा मिलता है. ये अनिद्रा को कम करता है और समग्र नींद की गुणवत्ता को बढ़ाता है.

Sleep Quality

Credit: Freepik

योग का नियमित अभ्यास खुशी और मानसिक कल्याण से जुड़े हार्मोन को रिलीज करता है, जिससे सकारात्मक दृष्टिकोण और भावनात्मक लचीलेपन को बढ़ावा मिलता है.

Mood Boost

Credit: Freepik