बुजुर्गों की मेंटल हेल्थ के लिए रामबाण हैं ये खेल, आप भी जानिए

12 Oct 2024

Credit: Freepik

खेल खेलने से दिमाग तेज होता है, तनाव कम होता है और दोस्ती बढ़ती है. ये गतिविधियां बुजुर्गों को मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाती हैं. 

Mental Health Tips

Credit: Freepik

आइये जानते हैं, ऐसे कुछ खेल के बारे में जो बुजुर्गों की मेंटल हेल्थ को सही रखने में मदद करेंगे.

Credit: Freepik

सुडोकू एक मजेदार पजल गेम है, जिसमें नंबर भरकर पहेली को हल करना होता है. इस खेल को अकेले भी खेला जा सकता है. गेम में मौजूद चैलेंज बुजुर्गों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाता है.

सुडोकू

Credit: Freepik

ब्रिज या सॉलिटेयर जैसे कार्ड गेम याददाश्त और सोचने की शक्ति को बढ़ाते हैं. इन खेलों में जल्दी फैसला लेना जरूरी होता है, जो दिमाग को उत्साह और मनोरंजन से भर देते हैं.

कार्ड गेम

Credit: Freepik

क्रॉसवर्ड पजल एक मजेदार खेल है, जिसमें शब्द भरने होते हैं. यह दिमाग को तेज करता है और नए शब्द सिखाता है. यह गेम सबसे बेस्ट तरीका है बुजुर्गों की मेमोरी और प्रॉब्लम सॉल्विंग क्षमता बढ़ाने का.

क्रॉसवर्ड पजल

Credit: Freepik

इस खेल में आपको नंबरों को सुनकर अपने कार्ड पर भरना होता है. गेम में बडे़ ध्यान से अंकों को सुनना पड़ता है, जो बुजुर्गों के फोकस को बढ़ाने में मदद करता है.

बिंगो 

Credit: Freepik

इस खेल में आपको नंबरों को सुनकर अपने कार्ड पर भरना होता है. गेम में बडे़ ध्यान से अंकों को सुनना पड़ता है, जो बुजुर्गों के फोकस को बढ़ने में मदद करता है.

बोर्ड गेम

Credit: Freepik