सुबह उठते ही होने लगती है एंग्जाइटी? निजात पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

07 Feb 2024

Credit: Freepik

एंग्जाइटी यानी घबराहट का हमारे दिमाग और शरीर दोनों पर बुरा असर पड़ता है. 

Tips for morning anxiety

Credit: Freepik

कुछ लोगों को सुबह उठते ही तनाव, चिड़चिड़ाहट, गुस्सा और कमजोरी महसूस होने लगती है. लेकिन कुछ टिप्स अपनाकर हम इनसे बच सकते हैं. 

Tips for morning anxiety

Credit: Freepik

किसी के प्रति जवाबदेह होने से तय शेड्यूल पर टिके रहना आसान होता है और शेड्यूल से चलने पर दिमाग को खाली समय कम मिलता है, जिससे एंग्जाइटी से बच सकते हैं.

जवाबदेह बनें

Credit: Freepik

अगर हम अच्छा-अच्छा सोचें. अच्छे पलों को याद करे या अच्छी उम्मीद रखें तो इससे एंग्जाइटी में राहत मिलती है.

पॉजिटिव सोच

Credit: Freepik

स्थिति को स्वीकार लेना सबसे पहला इलाज होता है. अगर हम मान लें कि घबराहट, दिमागी थकान महसूस करना नॉर्मल है और आप अकेले नहीं हैं जो इन हालात से गुजर रहा हो, तो परेशानी खुद ब खुद कम होने लगती है.

स्वीकारना

Credit: Freepik

घबराहट की स्थिति में आप म्यूजिक सुन सकते हैं. जब हम कुछ सुनते हैं तो हमारा माइंड दूसरी तरफ डाइवर्ट हो जाता है. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आप कुछ अच्छा सुनें.

म्यूजिक सुनना

Credit: Freepik

एंग्जाइटी में डीप ब्रीदिंग बेहद कारगार साबित होती. इससे हमारे दिमाग को अच्छी तादाद में ऑक्सीजन मिलती है और माइंड फ्रैश महसूस करता है.

डीप ब्रीदिंग

Credit: Freepik