नई स्टडी में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा
इस नये चौंकाने वाले शोध में पाया गया है कि मानव मस्तिष्क पर धीरे धीरे प्लास्टिक की परत चढ़ रही है.
इसका सीधा मतलब है कि हमारे आसपास मौजूद हवा, पानी, भोजन ही नहीं हमारे शरीर के विभिन्न अंगों में भी प्लास्टिक पहुंच चुका है.
इस शोध के प्रमुख वैज्ञानिक मैथ्यू कैंपेन ने रिपोर्ट में चौंकाने वाली बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि शव के मस्तिष्क के नमूनों में उनके किडनी और लिवर की तुलना में सात से 30 गुना ज्यादा नैनो प्लास्टिक यानी (प्लास्टिक के छोटे-छोटे टुकड़े) थे.
यह मात्रा करीब एक चम्मच के बराबर है.