चूहों ने उड़ा दी है आपकी रातों की नींद? बिना मारे छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

08 Dec 2024

घर के अंदर चूहों का घुस आना काफी आम होता है. ये चूहे अक्सर नाली और पाइप के जरिए घर के अंदर घुस जाते हैं. यह सच है कि चूहे आपके घर के सारे सामान को खराब कर देते हैं.

चूहों से छुटकारा

चूहों के एक बार घर के अंदर आने के बाद इन्हें घर से बाहर निकालना काफी मुश्किल हो जाता है. कई लोग चूहों से मुक्ति पाने के लिए उन्हें जहर दे देते हैं जो जायज नहीं है.

चूहों से छुटकारा पाने के उपाय

ऐसे में आज हम आपके साथ कुछ ऐसे नेचुरल तरीके शेयर करने जा रहे हैं जिससे आप बिना चूहों को मारे उन्हें घर से बाहर निकाल सकते हैं.

हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कभी भी चूहे आपके घर में नहीं आएंगे. लहसुन और पुदीना, दो ऐसे पौधे हैं जिसकी खुशबू चूहों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है.

अगर चूहों ने आपके किचन को तहस-नहस कर दिया है तो इन्हें भगाने के लिए आप लहसुन के स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए लहसुन को पीसकर पानी में डालें और इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर सभी जगहों पर स्प्रे करें.

चूहों से छुटकारा पाने के लिए आप लैवेंडर ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लैवेंडर की खुशबू चूहों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. इसका छिड़काव घर में करने से चूहों को खाना ढूंढने में काफी ज्यादा दिक्कत होती है.

पुदीने की खुशबू भी चूहों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. घर में पुदीना उगाने से भी चूहे आपके घर में कभी नहीं आएंगे.

कपूर की गंध भी चूहों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. घर के कोने-कोने में कपूर के टुकड़ों को रख दें. इससे भी चूहे आपके घर में नहीं आएंगे.

चूहों को फिटकरी भी बिल्कुल पसंद नहीं आती है. फिटकरी के पाउडर का घोल बनाकर इसका छिड़काव करने से चूहे भाग जाएंगे.