टोक्यो ओलंपिक में भारत के इकलौते गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की सेहत का क्या है राज?
नीरज चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उन्हें ब्रेड ऑमलेट खाना बहुत ज्यादा पसंद है.
वर्कआउट के बाद प्रोटीन के लिए नीरज डाइट में उबले अंडे और ग्रिल चिकन ब्रेस्ट जैसी चीजें खाते हैं.
नीरज की थाली में ओमेगा-3 से भरपूर साल्मन फिश भी होती है, जिसे उन्होंने हाल ही में खाना शुरू किया है.
नीरज कई बार अपने लिए नमकीन चावल भी बना लेते हैं. आप इसे वेज बिरयानी भी कह सकते हैं.
'गोल्डन बॉय' को गोलगप्पे से भी परहेज नहीं है. नीरज कहते हैं गोलगप्पे शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते.
नीरज को चूरमा भी काफी पसंद है. चूरमा एक देसी फूड है जो रोटी, चीनी और घी से बनता है.
नीरज विदेशी खिलाड़ियों को चिकन करी और बटर चिकन ट्राई करने की भी सलाह देते हैं.