कहीं आप भी तो मूली के साथ नहीं खाते ये चीजें?

By: Pooja Saha 22nd September 2021

मूली एक ऐसी सब्जी है जिसे सलाद के तौर पर खूब खाया जाता है. 

 पर क्या आप जानते हैं कि मूली का सेवन कई और चीजों के साथ बहुत हानिकारक हो जाता है.

आइए हम आपको बताते हैं ऐसी कुछ चीजों के बारे में जिनके साथ मूली को दूर ही रखना चाहिए.

दूध और मूली को हमेशा एक-दूसरे से दूर रखना चाहिए.

अगर आपने खाने में मूली खाई है तो कम से कम 2-3 घंटे बाद ही दूध पीजिए.

मूली के बाद दूध पीने से स्किन प्रॉब्लम पैदा हो सकती है. 

सलाद के तौर पर अक्सर खीरा और मूली एकसाथ खाई जाती है.

लेक‍िन शायद ही आप यह जानते होंगे कि इन्हें एकसाथ बिल्कुल नहीं खाना चाह‍िए.

खीरे में एस्कॉर्बिनाज होता है, जो विटामिन C को सोखता है.

मूली के साथ खट्टी चीजें जैसे संतरे का सेवन सेहत पर बुरा असर डालता है.

इससे पेट संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं.

करेला और मूली का एकसाथ खाना भी सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है. 

इसका असर सांस और दिल पर पड़ता है. 

सेहत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...