क्या सिर्फ साफ-सफाई की बीमारी है OCD? जानें क्या है Obsessive Compulsive Disorder

07 Oct 2024

Credit: Freepik

OCD यानी Obsessive-Compulsive Disorder को आम जुबान में साफ-सफाई की बीमारी में रूप में जाना जाता है. लेकिन ये इस डिसऑर्डर का सिर्फ एक हिस्सा है तो आइए जानते हैं, क्या है ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर.

Credit: Freepik

यह एक मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति के मन में एक ही तरह के विचार बार-बार आते हैं. 

क्या है ओसीडी?

Credit: Freepik

पीड़ित व्यक्ति को यह पता रहता है कि बार-बार एक ही चीज सोचने का कोई मतलब नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वह ऐसा करने से खुद को रोक नहीं पाता.

क्या है ओसीडी?

Credit: Freepik

ज्यादा साफ-सफाई करना, चीजों को गिनना, बार-बार हाथ धोना, किसी भी सामान को जमा करके रखना, ज्यादा सोचना, जैसी बीमारी इस डिसऑर्डर के मुख्य लक्षण हैं.

क्या है मुख्य लक्षण?

Credit: Freepik

इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. लेकिन आप अपने जीवन में कुछ बदलाव करके इस बीमारी पर नियंत्रण पा सकते हैं.

बीमारी कैसे होगी ठीक? 

Credit: Freepik

लाइफस्टाइल में बदलाव जैसे अच्छा और पौष्टिक खाना खाना, जिसमें फल, सब्जियां, प्रोटीन, साबुत अनाज और मेवे शामिल हैं. आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी जरूरी है.

Credit: Freepik

रोज ध्यान करने से भी आप इस डिसऑर्डर को नियंत्रण में ला सकते हैं. ध्यान करने से आपका मन शांत होता है, जिससे आपको कोई भी कार्य करने में आसानी होगी.

Credit: Freepik

इस बीमारी के लक्षण की पहचान होने पर आप जल्द से जल्द किसी अच्छे डॉक्टर से इस डिसऑर्डर का इलाज करवाएं.

Credit: Freepik