पेशाब करते वक्त होता है तेज दर्द? इग्नोर करना पडे़गा भारी

19 अगस्त, 2022

PC: Getty Images

यूरिन पास करते समय जलन और दर्द होना बड़ी समस्या का संकेत है.

बहुत से लोगों को पेशाब करते समय होती है ये दिक्कत

PC: Getty Images

यूरिन पास करते समय होने वाला दर्द कई तरह के इंफेक्शन का संकेत हो सकता है.

PC: Getty Images

आइए जानते हैं किन कारणों के चलते यूरिन पास करते समय दर्द का सामना करना पड़ता है. 

PC: Getty Images

यह इंफेक्शन ज्यादातर महिलाओं को होता है. इसके चलते महिलाओं को यूरिन पास करते समय दर्द का सामना करना पड़ता है. 

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

PC: Getty Images

यूरिन पास करते समय दर्द एसटीआई के कारण भी हो सकता है. इसका ट्रीटमेंट जल्द से जल्द करना जरूरी होता है.

सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन

PC: Getty Images

सिस्टायटिस में ब्लैडर में सूजन आ जाती है.  जिसके चलते यूरिन पास करते समय दर्द होता है.

सिस्टायटिस

PC: Getty Images

यूरिन पास करते समय दर्द और खून निकलने का कारण किडनी इंफेक्शन हो सकता है. किडनी में होने वाला इंफेक्शन आपके पूरे खून में फैल सकता है.

किडनी इंफेक्शन

PC: Getty Images

जब किडनी में मौजूद स्टोन गलत जगह पर अटक जाता हैं तो इससे यूरिन का फ्लो ब्लॉक हो जाता है इससे पेशाब करते समय तेज दर्द होता है. 

किडनी और ब्लैडर स्टोन

PC: Getty Images

महिलाओं का प्राइवेट पार्ट ड्राई रहने की वजह से सेक्स के दौरान उसमें घाव हो जाते हैं, जिससे पेशाब करते समय जलन और दर्द होता है.

वजाइनल टियर

PC: Getty Images

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...