अगर आप डेली लाइफ में होने वाले दर्द को अनदेखा कर देते हैं, तो यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
Pic Credit: Getty Imagesशरीर में लगातार दर्द कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है.
Pic Credit: Getty Imagesशरीर में लगातार दर्द ऑस्टियोआर्थराइटिस, अल्सर, कैंसर, पित्ताशय जैसी बीमारियों के संकेत हो सकते हैं.
लगातार सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है.
सीने में लगातार दर्द दिल का दौरा या पल्मोनरी एम्बोलिज्म जैसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है.
ज्वाइंट पेन आंतरिक चोट या सूजन का कारण हो सकता है.
मसल पेन विटामिन डी की कमी के कारण होता है. इससे बचने के लिए विटामिन डी का पर्याप्त सेवन करें.
पेट में लगातार दर्द गैस्ट्रिक की जटिल समस्या या यूरेनरी इन्फेक्शन के कारण हो सकता है.
घुटनों में दर्द मांसपेशियों की कमजोरी और गठिया के कारण हो सकती है.