क्या आपको आ रहे हैं पैनिक अटैक? इन 6 संकेतों से करें पहचान

11 August 2024

Credit: Freepik

पैनिक अटैक बेहद डरावने हो सकते हैं. अचानक सांसों की कमी, डर और मौत सी बेचैनी पैनिक अटैक हो सकता है, जो कुछ ही सेकंड में बढ़ता जाता है. हालांकि ये खुद ही कम भी होने लगता है.

Mental Health

Credit: Freepik

लेकिन पैनिक अटैक की पहचान हो जाए तो आसानी से इससे डील किया जा सकता है. आइये वो संकेत जानते हैं, जिनसे पैनिक अटैक की पहचान हो सकती है.

Panic Attack

Credit: Freepik

सांस लेने में कठिनाई या ऐसा लगना जैसे गले में कुछ फंस गया है तो ये पैनिक अटैक का लक्षण है.

सांस की कमी 

Credit: Freepik

पैनिक अटैक के दौरान दिल की धड़कन तेज हो जाती है, जो चिंता और डर को बढ़ा देती है.

तेज धड़कन

Credit: Freepik

आपको अचानक बहुत अधिक पसीना आ सकता है, जिससे आपकी त्वचा चिपचिपी या ठंडी लगने लगती है.

अत्यधिक पसीना

Credit: Freepik

पैनिक अटैक के दौरान आपके हाथ या पैर सुन्न या इनमें झनझनाहट का अहसास हो सकता है. यह ज्यादा तनाव के कारण होता है.

हाथ-पैर सुन्न होना 

Credit: Freepik

आपको चक्कर आ सकते हैं या सिर घूमने का अहसास हो सकता है. यह लक्षण पैनिक अटैक के दौरान रक्तचाप में अचानक परिवर्तन के कारण हो सकता है.

चक्कर आना या सिर घूमना 

Credit: Freepik

आपके हाथ या पैर अचानक ठंडे हो सकते हैं. यह पैनिक अटैक के दौरान रक्त संचार में बदलाव के कारण हो सकता है.

ठंडे हाथ-पैर 

Credit: Freepik