पेरेंट्स की इन आदतों पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं बच्चे, हमेशा रहें सतर्क

21 Feb 2025

पेरेंटिंग दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक है. बच्चे के पहले शिक्षक उसके मां-बाप होते हैं. बच्चे ज्यादातर चीजें अपने माता-पिता से ही सीखते हैं.

पेरेंटिंग

माता-पिता बच्चे के सामने जो कुछ भी करते हैं या बोलते हैं उसे बच्चा काफी ध्यान से देखता है और खुद भी वैसा ही करने की कोशिश करता है.

पेरेंटिंग टिप्स

कई बार जाने-अनजाने में माता-पिता बच्चे के आगे कुछ ऐसी चीजें करते हैं जिसे बच्चा भी देख रहा होता है और उसके दिमाग पर और उसके बर्ताव में इसका असर पड़ता है. हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप अनजाने में बच्चे के आगे करते हैं और बच्चा इसे काफी ध्यान से देख रहा होता है और इसका असर उसके दिमाग पर काफी गहरा पड़ता है.

आपका फोन के साथ रिश्ता कैसा है, इसका आपके बच्चे पर भी असर पड़ता है. अगर आप बहुत ज्यादा फोन पर लगे रहते हैं तो इससे बच्चा भी आगे चलकर ऐसा ही करता. लेकिन अगर आप फोन को साइड रखकर बच्चे के साथ समय बिताते हैं तो बच्चे को महसूस होता है  कि आप उसपर ध्यान देते हैं.

आप गुस्सा आने पर किस तरह का बर्ताव करते हैं इससे भी आपके बच्चे के ऊपर काफी गहरा असर पड़ता है. कई लोग गुस्सा आने पर गाली-गलौच या मारपीट करते हैं या चीजों को फेंकना शुरू कर देते हैं. इससे बच्चा भी यही सब करने लगता है.

 माता-पिता को ऐसा करते हुए देखकर बच्चे को भी लगता है कि गुस्सा निकालने का यही तरीका होता है. वह भी आगे चलकर यही सब कर सकता है.

आप अपनी गलतियों को कैसे ठीक करते हैं इसका या उसे कैसे मैनेज करते हैं इसे भी बच्चा काफी ध्यान से देखता है. कई बार लोग गलती होने पर उससे भागने लगते हैं और अपनी गलती मानने से इंकार कर देते हैं. जरूरी है कि आप गलती करने पर उसे मानें और उसमें सुधार करें.

आप कोई गलती होने पर माफी मांगते हैं या नहीं इस बात पर भी बच्चे काफी ज्यादा ध्यान देते हैं. अगर आप बच्चे को एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं तो जरूरी है कि गलती होने पर माफी मांगना सीखें और अपनी  गलती को मानें.

आप खुद का ख्याल किस तरह से रखते हैं या खुद को और अपनी सेहत को कितना महत्व देते हैं ये चीज भी बच्चे आपको देख कर ही सीखते हैं.