अधिक प्रोटीन के लिए क्या खाना अधिक फायदेमंद? मूंगफली या चना...जान लें

19 Dec 2024

Credit: FreePic

चना और मूंगफली दोनों ही बहुत पौष्टिक और स्वादिष्ट होते हैं. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि चना और मूंगफली दोनों ही प्राकृतिक रूप से पोषक तत्वों और स्वाद से भरपूर होते हैं.

Credit: Instagram

ये दोनों ही भारतीय खाने में आमतौर पर इस्तेमाल होते हैं और विशेषकर चाय के साथ या खाने के स्नैक के रूप में काफी लोकप्रिय हैं. 

Credit: Instagram

जब हेल्दी स्नैक्स की बात आती है तो कई लोग चना या मूंगफली का सेवन करते हैं.

Credit: Instagram

अगर आप भी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें स्नैकिंग पसंद है और दोनों में से किसी एक को चुनना मुश्किल लगता है तो आज हम आपको इन दोनों के बारे में खास बातें बताएंगे

Credit: Instagram

100 ग्राम मूंगफली में करीब 587 कैलोरी, कुल फैट 50 ग्राम, कार्ब 21 ग्राम, डाइट्री फाइबर 8.4 ग्राम और प्रोटीन 24 ग्राम होता है.

न्यूट्रिशन वैल्यू

Credit: FreePic

वहीं 100 ग्राम चना में करीब 164 कैलोरीज, कुल फैट 2.6 ग्राम, कार्ब 27 ग्राम, डाइट्री फाइबर 7.6 ग्राम और प्रोटीन 8.9 ग्राम होता है.

Credit: FreePic

मूंगफली और चना दोनों में प्रोटीन की मात्रा काफी हाई होती है. दोनों में हेल्दी फैट अधिक पाया जाता है इसलिए दोनों कोलेस्ट्रॉल कम करके हार्ट को हेल्दी रखते हैं.

हेल्थ बेनिफिट्स

Credit: FreePic

मूंगफली में एंटीऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में होता है और वहीं दूसरी ओर छोले में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो डाइजेशन में मदद करता है.

Credit: FreePic

दोनों में ही डाइट्री फाइबर काफी होता है इसलिए ये पेट को भरा रखते हैं और वजन कंट्रोल करने में मदद करते हैं.

Credit: FreePic

मूंगफली और चना दोनों को कई तरीकों से खाया जा सकता है. पानी में भिगोकर, सेककर, भूनकर आदि. स्नैक्सस सूप, सलाद आदि चीजों में भी इनका अलग-अलग तरीके से प्रयोग हो सकता है.

खाने के तरीके

Credit: FreePic

मूंगफली और चना के बीच किसी एक को चुनना हर किसी की पर्सनल च्वाइस हो सकती है. अगर आप प्रोटीन का सेवन बढ़ाने का सोच रहे हैं तो मूंगफली का सेवन कर सकते हैं.

दोनों में से क्या बेहतर है? 

Credit: FreePic

वहीं, अगर आप कम कैलोरी वाला फाइबर वाला स्नैक्स खाना चाहते हैं तो चने का सेवन कर सकते हैं. लेकिन ये दोनों ही काफी फायदेमंद होते हैं.

Credit: FreePic