डिप्रेशन का संकेत है उदासी और चिड़चिड़ापन, इन लक्षणों से करें पहचान

21 July 2024

आज के भागदौड़ भरे जीवन में लोगों में उदासी और चिड़चिड़ापन दिखना आम बात है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति ज्यादातर उदास और चिड़चिड़ा रहता है तो ये लक्षण डिप्रेशन की तरफ इशारा करते हैं. 

Image: Freepik

अगर किसी का मूड हमेशा खराब रहता है और उसे उन गतिविधियों में रुचि नहीं रहती, जो कभी उसके लिए आनंददायक हुआ करती थीं तो यह डिप्रेशन का संकेत है.

Image: Freepik

डिप्रेशन के दौरान व्यक्ति के दिमाग में सेरोटोनिन, नॉरपेनेफ्रिन और डोपामाइन जैसे केमिकल्स के स्तर में बदलाव होता है, जिससे वह उदास और चिड़चिड़ा रहने लगता है.

Image: Freepik

डिप्रेशन की वजह से इंसान को अपने भविष्य के प्रति उत्साह नहीं होता और वह निर्णय लेने में भी असमर्थ हो जाता है. 

Image: Freepik

ऐसा व्यक्ति हमेशा निराश रहता है और उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने के विचार आने लगते हैं. 

Image: Freepik

डिप्रेशन से पीड़ित व्यक्ति अपने काम पर फोकस नहीं कर पाता और उसे आलस महसूस होने लगता है, जिसकी वजह से वह चिड़चिड़ा और उदास हो जाता है. 

Image: Freepik