2 March 2022


क्या है सेरेब्रल पाल्सी, जिससे हुई सत्या नडेला के बेटे की मौत


Image credit: Seattle Children's Hospital

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला के बेटे जैन नडेला का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है. 

Image credit: FB/ Zain Nadella

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैन नडेला जन्म से ही सेरेब्रल पाल्सी (Celebral Palsy) नामक बीमारी से पीड़ित थे. 

21 अक्टूबर 2017 को सत्या नडेला ने ब्लॉग में वाइफ की प्रेग्नेंसी और बेटे जैन के जन्म के बारे में बताया था. 


सत्या नडेला ने लिखा था, '...हमें नहीं पता था कि हमारे जीवन में इतना बदलाव आ जाएगा'.

दरअसल, उनकी वाइफ अनु ने 36वें हफ्ते में बताया था कि बच्चा उतना मूवमेंट नहीं कर रहा है, जितना वह करता था.

इसके बाद जब वे वाइफ को हॉस्पिटल लेकर गए, तो डॉक्टर ने तुरंत सिजेरियन करने की सलाह दी.

जैन के सिजेरियन से जन्म के बाद उन्हें पता चला कि जैन को सेरेब्रल पाल्सी है और उसे व्हीलचेयर पर रहना होगा.

सेरेब्रल पाल्सी मांसपेशियों से जुड़ी एक बीमारी है, जो मस्तिष्क में किसी विकार के कारण होती है. 

सेरेब्रल पाल्सी जन्म से पहले, जन्म के दौरान या जन्म के तुरंत बाद हो सकती है.

सेरेब्रल पाल्सी से बचने के लिए महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान अपने खानपान और सेहत का संपूर्ण ध्यान रखना चाहिए.

महिलाओं को समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. 

गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान लगने वाले सभी टीकों को समय पर लगवाना चाहिए. 

मांसपेशियों में खिंचाव होना, सिकुड़न होना, खाना खाने या निगलने में तकलीफ होना, अत्यधिक लार का आना, चलने में कठिनाई होना इसके लक्षण हैं.

हेल्थ की खबरें पढ़ें यहां...