सिंगल रहने से लगता है डर... कहीं Anuptaphobia से तो नहीं जूझ रहे आप? करें पहचान

8 Feb 2024

Credit: Freepik

क्या आप किसी रिश्ते में इसलिए हैं क्योंकि आप प्यार में हैं या सिर्फ इसलिए कि आप अकेले रहने से डरते हैं? आइये कुछ संकेतों से इसकी पहचान करें.

Afraid of being single

Credit: Freepik

अकेले रहने के डर को Anuptaphobia के नाम से भी जाना जाता है. अगर आपमें भी कुछ लक्षण दिखें तो आप Anuptaphobia के शिकार हो सकते हैं.

Afraid of being single

Credit: Freepik

एक रिश्ता खत्म होने के बाद खुद को अकेले नहीं रहने देते और एकदम दूसरे रिश्ते में चले जाते हैं.

लगातार नए साथी की तलाश

Credit: Freepik

आप अकेले रहने के डर से उस रिश्ते में भी रहने को तैयार हो जाते है, जो आपके लिए टॉक्सिक रिलेशन बन जाए. भले ही आपका साथी आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता.

खुश न होने पर भी रिलेशन में रहना

Credit: Freepik

अगर आप किसी रिश्ते में नहीं होने पर लगातार डर और परेशानी महसूस करते हैं, तो हो सकता है कि आपको अकेले रहने का डर हो.

सिंगल रहने से एंग्जाइटी

Credit: Freepik

आपको हमेशा ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत नहीं है जो आपको बताए कि वे आपसे प्यार करते हैं और आपकी परवाह करते हैं. केवल भरोसे से आधार पर साथ रहना अनुप्टाफोबिया का संकेत है.

भरोसे से आधार पर रिश्ता

Credit: Freepik

आप व्यक्तिगत विकास या लक्ष्यों से अधिक रिश्तों को प्राथमिकता दे सकते हैं. किसी प्रेमी के लिए अपने व्यक्तिगत विकास की उपेक्षा करना अच्छा नहीं है.

पर्सनल ग्रोथ को नजरअंदाज करना

Credit: Freepik

किसी साथी को खोने का डर जलन और नियंत्रण संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकता है. अगर आप अकेले रहने से डरते हैं तो ये समस्या नॉर्मल से ज्यादा हो सकती है.

अत्यधिक जलन

Credit: Freepik