विटामिन C की कमी के लक्षण

विटामिन C शरीर के लिए बहुत जरूरी है. शरीर में  इसकी कमी हो जाने पर कुछ खास लक्षण देखने को मिलते हैं.

घाव का धीरे भरना

विटामिन C की कमी से कोलेजन और न्यूट्रोफिल भी कम हो जाता है. इससे घाव भरने में वक्त लगता है.

मसूड़ों से खून आना

विटामिन C रक्त वाहिकाओं को स्वस्थ रखता है. इसकी कमी से दांत कमजोर हो जाते हैं और मसूड़ों से खून आने लगता है.

वजन बढ़ना

विटामिन C का स्तर कम होने से वजन बढ़ने लगता है. खासतौर से पेट पर चर्बी बढ़ जाती है.

रूखी, झुर्रीदार त्वचा

विटामिन C की कमी से से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है. इसके अलावा त्वचा पर झुर्रियां और मुहांसे भी आने लगते हैं. 

थकान और चिड़चिड़ापन

विटामिन C की कमी से हर वक्त थकान और चिड़चिड़ापन महसूस होता है. 

कमजोर इम्यूनिटी

विटामिन C की कमी से इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. इसकी वजह से आप बार-बार बीमार पड़ सकते हैं .

आंखों का कमजोर होना

विटामिन C की कमी से आंखें कमजोर होने लगती हैं. इससे मोतियाबिंद की संभावना भी बढ़ जाती है.

विटामिन C वाले फूड

डाइट में लाल शिमला मिर्च, संतरा, ब्रोक्रली, नींबू , पालक, कीवी और आंवला शामिल करें.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...