03 April 2024
Credit: Freepik
नए रिश्ते में बंधते वक्त तरह-तरह के सैक्रिफाइस आम बात है. इसमें चाहे लड़का हो या लड़की... कुछ पुरानी आदतें छोड़ना और नई आदतों को अपनाया भी जाता है.
Credit: Freepik
लेकिन कई बार हम इतने सैक्रिफाइस कर लेते हैं कि हम असल में जो थे वो रहते ही नहीं. ऐसा ज्यादातर महिलाओं के साथ होता है और इस बात का सीधा असर मेंटल हेल्थ पर पड़ता है.
Credit: Freepik
शादी के बाद महिला और पुरुष दोनों की जिंदगी में बदलाव आते हैं लेकिन महिलाओं की जिंदगी ज्यादा बदलती है. ऐसे में वो नई जगह अपनी पहचान बनाने के लिए कई कदम उठाती है.
Credit: Freepik
लेकिन ये बदलाव इतना न हो कि आप आपनी पहचान ही खो बैठें और आपकी जिंदगी में आपके पार्टनर के अलावा कुछ न बचे. आइये इसकी पहचान करते हैं.
Credit: Freepik
नए रिश्ते में खरा उतरने के लिए महिलाएं खुलकर अपनी बात नहीं रखतीं और अपने विचारों का दबाती रहती हैं. उन्हें जज करने का डर भी बना रहता है.
Credit: Freepik
नए रिश्ते में जिम्मेदारियां साझा करना शामिल होता है लेकिन आपको ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहिए जो अपने पार्टनर की सभी ज़िम्मेदारियां ले ले. ऐसे में आप अपने आपको नजरअंदाज करने लगते हैं.
Credit: Freepik
शुरुआत में हम अस्वीकृति या जज किए जाने के डर से अपने मूल्यों से समझौता करने लगते हैं लेकिन लंबे समय बाद ये आपके अंदर निराशा की भावना ला सकती है.
Credit: Freepik