Stress के Addicted तो नहीं हो गए आप? ऐसे करें पहचान, जानें बचाव के उपाय

10 Sep 2024

Credit: Freepik

तनाव की लत तब होती है जब किसी व्यक्ति को लगातार ऐसी स्थिति में रहने की ज़रूरत महसूस होती है जहां उसे प्रोडक्टिव होने के लिए दबाव महसूस होता है.

Credit: Freepik

ये आदत लगातार चिंता, एंग्जाइटी और स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकती है, क्योंकि क्रोनिक तनाव कोर्टिसोल (तनाव के दौरान निकलने वाला हार्मोन) के स्तर को बढ़ाता है. इसे कई लक्षणों से पहचाना जा सकता है.

Credit: Freepik

तनाव की लत सबसे महत्वपूर्ण लक्षणों में से एक है लगातार थकान. अगर आप पूरी रात सोने या वीकेंड के बाद भी थका हुआ महसूस करते हैं, तो तनाव इसका कारण हो सकता है.

Constant fatigue

Credit: Freepik

अगर आपका दिमाग हमेशा काम से जुड़े विचारों या जिम्मेदारियों से भरा रहता है, तो यह तनाव की लत है. इसमें काम के अपडेट के लिए बार-बार अपना फोन या ईमेल चेक करना शामिल है.

Thinking about work

Credit: Freepik

तनाव की लत का एक और संकेत है आराम करने में असमर्थता, साथ ही जब आप आराम करने की कोशिश करते हैं तो अपराध बोध की भावनाएं. तनाव के आदी कई लोग इस धारणा से जूझते हैं कि ब्रेक लेना बेकार है.

Lack of free time

Credit: Freepik

तनाव भावनात्मक स्वास्थ्य, मूड, स्मृति और निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करता है, जिसके कारण बार-बार मूड में बदलाव और चिड़चिड़ापन हो सकता है.

Mood swings

Credit: Freepik

तनाव की लत का एक और हमेशा हाँ कहने का एक पैटर्न है, भले ही यह संभव न हो. ये व्यवहार अक्सर दूसरों को खुश करने की इच्छा या उन्हें निराश करने के डर से उत्पन्न होता है.

Always saying yes

Credit: Freepik

इस पर काबू पाने के लिए लोगों को तनाव से निपटने, कॉर्टिसोल के स्तर को बढ़ने से रोकने व अपने जीवन में स्वस्थ संतुलन बनाने के बेहतर तरीके सीखने की जरूरत है.

Dealing tips

Credit: Freepik

इसके लिए पहले पैटर्न को पहचानें, सीमाओं का निर्धारण करें, हेल्दी रुटीन फॉलो करें. अच्छी आदतें डालें और अपने विचारों पर काम करें.

Dealing tips

Credit: Freepik