अपनी ही इन 5 आदतों से पहचान लें सोशल मीडिया से ब्रेक लेना है जरूरी

11 Jan 2024

Credit: Freepik

सुबह की शुरुआत हो या दिनभर के छोटे-छोटे ब्रेक. हम गैप को हम सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर भर देते हैं लेकिन इस आदत में हम जाने-अनजाने खुद की दूसरों से तुलना करने लगते हैं.

Need a social media break

Credit: Credit name

दूसरों से अपनी तुलना करने से क्रोध और हताशा से लेकर असंतोष तक मिश्रित भावनाओं में खुद को डूबा हुआ महसूस करते हैं. 

Need a social media break

Credit: Credit name

हम सभी ये महसूस नहीं कर पाते कि हम सोशल मीडिया पर जो देखते हैं वह वास्तविकता का एक अंश है ना कि संपूर्ण सत्य और ये भावनाएं हमारे दिमाग पर असर डालने लगती हैं.

Need a social media break

Credit: Credit name

कुछ आदतें इस बात का इशारा करती हैं कि आपके लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेना अब जरूरी हो गया है. आइये जानते हैं.

Need a social media break

Credit: Credit name

आप सोशल मीडिया पर जो कुछ भी देखते हैं उससे अपनी तुलना करते जा रहे हैं, तो ये आपके जीवन में असंतोष की भावना लाता है.

Constant comparison

Credit: Credit name

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इतनी अधिक अव्यवस्था और अतिरिक्त जानकारी के साथ, FOMO का शिकार आसानी से बना जा सकता है. लगातार यह सोचते रहने पर कि दूसरे लोगों को क्या मिला है और हमें नहीं तो ये ब्रेक लेने का वक्त है.

Fear of missing out (FOMO)

Credit: Freepik

जब आप सोशल मीडिया पर इतने व्यस्त और आसानी से विचलित होने लगते हैं कि इसका असर आप पर, आपके रिश्तों पर या आपके काम पर पड़ने लगता है तो ब्रेक लेना महत्वपूर्ण हो जाता है.

Life affected

Credit: Freepik

सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करना एक ऐसी बुरी आदत बन जाती है कि आप बार-बार अपना फोन चेक करते रहते हैं और आपको इसका एहसास भी नहीं होता है. तो आपको कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेना चाहिए.

Scrolling mindlessly

Credit: Freepik