23 Nov 2024
पॉल्यूशन, सूरज की तेज किरणें, ड्राईनेस और एजिंग की वजह से रिंकल्स, फाइन लाइन्स, डार्क स्पॉट्स और चेहरे की रंगत का फीका पड़ जाना एक आम समस्या है.
इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए लोग कई तरह की क्रीम और लोशन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में हम आपको एक ऐसे नेचुरल तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको इन महंगी-महंगी चीजों को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस उपाय से आपकी स्किन अंदर से नरिश होगी, स्किन टाइट बनेगी, ड्राइनेस दूर होगी और फाइन लाइन और रिंकल्स से छुटकारा मिलेगा.
इस रेमेडी के लिए आपको चाहिए नारियल का तेल, ग्लिसरीन, एलोवेरा जेल और रोज वॉटर और विटामिन ई ऑयल.
इस रेमेडी को बनाने के लिए एक टीस्पून नारियल का तेल लें इसमें एक टीस्पून ग्लिसरीन, एक टी स्पून एलोवेरा जेल, दो टीस्पून रोज वॉटर और विटामिन ई ऑयल मिलाकर इस अच्छे से मिक्स करें.
इस पेस्ट को एक एयरटाइट कंटेनर में रख ले और रोड थोड़ा सा मिक्सचर को लेकर स्किन के ऊपर दो तरीके से यूज कर सकते हैं.
इसे आप नाइट क्रीम या फिर फेस मास्क के रूप में यूज कर सकते हैं.
अगर आपकी स्किन ऑयली है या फिर स्किन पर एक्ने हैं तो नारियल तेल सका थोड़ा ही इस्तेमाल करें या ना करें. इस स्थिति में आपको इसमें विटामिन ई ऑयल नहीं डालना है.
किसी भी चीज को चेहरे पर लगाने से पहले जरूरी है कि आप अपने हेल्थ एक्सपर्ट से एक बार बात कर लें.