दिन के इस समय पीते हैं सिगरेट? कैंसर से खोखला हो जएगा शरीर का एक-एक हिस्सा

Credit: Getty Images

हम सभी ये बात जानते हैं कि सिगरेट पीना सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है. लेकिन दिन का जो समय आप स्मोकिंग के लिए चुनते हैं वह इसे और भी बदतर बना सकता है. कुछ रिसर्च में यह बात सामने आई है कि सुबह के समय स्मोकिंग करने से मुंह और फेफड़ों के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

स्मोकिंग

Credit: Getty Images

सुबह से समय स्मोकिंग करने से आपको इसकी लत भी लग सकती है. बहुत से लोग सुबह उठते ही स्मोक करते हैं या काम शुरू करने से पहले स्मोक करते हैं. यह आदत आपको काफी ज्यादा भारी पड़ सकती हैं.

इस समय स्मोकिंग करना खतरनाक

Credit: Getty Images

रिसर्चर्स का कहना है कि सुबह उठने के 30 मिनट के अंदर- अंदर स्मोकिंग करना आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.

Credit: Getty Images

रिसर्चर्स का कहना है कि जो लोग सुबह उठते ही स्मोक करते हैं उनके खून में NNAL- तंबाकू विशिष्ट कार्सिनोजेन NNK का एक मेटाबोलाइट उन स्मोकिंग करने वाले लोगों की तुलना में काफी ज्यादा होता है जो जागने के आधे घंटे या उससे ज्यादा समय तक स्मोकिंग करने से बचते हैं.

Credit: Getty Images

स्मोकिंग की लत वाले बहुत से लोग रातों रात नशा छोड़ देते हैं. ऐसे जब वह सुबह उठते हैं तो उनके खून में निकोटिन का लेवल काफी गिर चुका होता है. इस स्थिति में उनके न्यूरोरिसेप्टर उनके मन में सिगरेट पीने की क्रेविंग्स पैदा करते हैं.

Credit: Getty Images

जरूरी है कि स्मोकिंग को पूरी तरह से छोड़ने की कोशिश करें क्योंकि इसके फायदे जीरो और नुकसान काफी ज्यादा हैं. सुबह के समय स्मोकिंग की लत को छोड़ने के लिए आप कुछ आदतों को फॉलो कर सकते हैं.

Credit: Getty Images

अपने पास कभी भी सिगरेट ना रखें ताकि आप घर पर रहकर स्मोक ना कर सकें. काम के लिए घर से निकलते समय ध्यान रखें कि आपकी गाड़ी में बैग या जेब में सिगरेट या लाइटर ना हो.

Credit: Getty Images

अकेले ट्रैवल करने से अच्छा है किसी ऐसे के साथ ट्रैवल करें जो स्मोकिंग ना करता हो. ऐसे लोगों को साथ बैठना या घूमना बंद करें जो सुबह से समय स्मोकिंग करते हों.

Credit: Getty Images

सुबह उठते ही एक गिलास पानी पीने की आदत डालें. इससे आपकी बॉडी हाइड्रेट होगी. आपकी इस नई आदत से कहीं ना कहीं पुरानी आदत छूट जाएगी.

Credit: Getty Images

सुबह उठते ही सिगरेट पीने की आदत को आप एक्सरसाइज से स्वैप कर सकते हैं. फिजिकल एक्टिविटी करने से आपका ब्रेन अच्छा फील करता है. 

Credit: Getty Images