डेली डाइट में नट्स और सीड्स को शामिल करना काफी अच्छा माना जाता है. इन्हें सुपरफूड्स भी कहा जाता है. इनमें फाइबर, प्रोटीन और माइक्रोन्यूट्रीएंट्स होते हैं.
अक्सर एक्सपर्ट्स लोगों को बादाम और अखरोट खाने की सलाह देते हैं. क्योंकि बादाम हार्ट के लिए और अखरोट दिमाग के लिए फायदेमंद माना जाता है.
बादाम और अखरोट को भिगोकर खाना काफी अच्छा माना जाता है. इन दोनों में ही फाइबर, हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और मिनरल्स होते हैं.
इनके फायदों को बढ़ाने के लिए इन्हें कम से कम 6-8 घंटे भिगोकर रखना चाहिए और खाली पेट सुबह खाना चाहिए.
भीगे हुए बादाम के छिलके उतारकर खाना काफी फायदेमंद माना जाता है. इससे यह आसानी से डाइजेस्ट हो जाते हैं और शरीर को सभी पोषक तत्व भी मिलते हैं.
बादाम और अखरोट को भिगोकर खाने से इनमें मौजूद पोषक तत्व और विटामिन्स लगभग डबल हो जाते हैं. साथ ही हमारी बॉडी इन्हें आसानी से अवशोषित कर पाती है.
अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है जो ब्रेन हेल्थ को सुधारने, वजन को कंट्रोल करने, मूड को ठीक करने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.
ये दोनों ही नट्स वीगन होने के साथ ही प्रोटीन का भी काफी अच्छा सोर्स माने जाते हैं. शाकाहारी लोगों को इन्हें अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.
यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.