आजकल की लाइफस्टाइल की वजह से छाती में जलन होना एक आम समस्या हो गई है.
इसे हम छाती में दर्द या हार्टबर्न तो कहते हैं लेकिन वास्तव में हार्ट से इसका कोई लेना देना नहीं है.
Pic Credit: imouniroy Instagramहालांकि, इसके कुछ लक्षण हार्ट अटैक या स्ट्रोक से मिलते-जुलते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramएक्सपर्ट्स के अनुसार गले से पेट की ओर जाने वाली नली यानी एसोफेगस में इरीटेशन या हलचल मचती है तो हार्टबर्न होता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइस स्थिति में ऐसा महसूस होता है कि छाती के आसपास कुछ जलन सी हो रही है.
Pic Credit: imouniroy Instagramज्यादातर लोग इसे कोई बीमारी नहीं मानते हैं. उनका कहना है कि ये स्थिति एसिड रिफलेक्स की वजह से होती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramसरल भाषा में कहें तो आंत में मौजूद गैस जब गले की ओर उल्टी दिशा में आने लगती है तब हार्टबर्न करने लगता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramगले में जलन महसूस होना, झुकने, मुड़ने पर छाती में दर्द का अनुभव होना हार्टबर्न के लक्षण हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसके अलावा गर्म, एसिडिक, नमकीन और खट्टा टेस्ट महसूस हो रहा है तो समझ लीजिए आप हार्टबर्न की समस्या से पीड़ित हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramनिगलने में कठिनाई होना.जी मिचलाना या मतली आना भी इसके प्रमुख लक्षण माने जाते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagram