फेफड़ों की दिक्कत से जुड़े वॉर्निंग साइन अगर समय रहते पहचान लिए जाएं तो बड़ी आफत को टाला जा सकता है.
छाती में दर्द किसी बड़ी समस्या का संकेत हो सकता है. खासतौर से खांसी या सांस में तकलीफ के वक्त छाती में दर्द को बिल्कुल नंजरअंदाज ना करें.
छाती में बलगम इंफेक्शन और जलन से बचाव के रूप में एयरवेज़ द्वारा प्रोड्यूस होता है.
अगर किसी इंसान की छाती में एक महीने से ज्यादा तक बलगम की समस्या रहती है तो यह किसी बीमारी की ओर इशारा हो सकता है.
बगैर किसी खास डाइट या वर्कआउट के अचानक से इंसान का वजन घटना भी खतरे का संकेत है.
अगर आपको सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है तो यह भी लंग्स डिसीज का साइन हो सकता है.
दरअसल फेफड़े में ट्यूमर या कार्सिनोमा के कारण फेफड़ों में बना फ्लूड एयर पैसेज को ब्लॉक कर देता है.
लगातार 8 आठ हफ्तों तक खांसी या खांसी में खून भी इंसान के खराब रेस्पिरेटरी सिस्टम को उजागर करता है.
ऐसा होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और वक्त रहते इसका इलाज कराना चाहिए.