आपका सिरदर्द कहीं 'टेंशन हेडेक' तो नहीं? जानें कितना खतरनाक और कैसे करें कंट्रोल

16 Oct 2024

Credit: Pinterest

अगर आप भी सिरदर्द होने पर दर्द की गोली खाकर ठीक होने का इंतजार करते हैं तो आपके काम की खबर है. 

Credit: Pinterest

आजकल स्टूडेंट, कॉर्परेट वर्कर, वर्किंग वुमन और हर उम्र के लोग अपने काम को लेकर किसी न किसी तरह के स्ट्रेस में रहते हैं.

Credit: Pinterest

लेकिन ये समझना जरूरी है कि स्ट्रेस से जो आपके सिर में दर्द हो रहा है वो किस तरह का सिरदर्द है, नहीं तो बाद में बड़ी समस्या हो सकती है. 

Credit: Pinterest

अगर कोई इंसान अपनी पढ़ाई, वर्क प्रेशर या किसी काम को लेकर तनाव में रह रहा है और उसके सिर में लगातार दर्द हो रहा है तो ये टेंशन हेडेक के लक्षण हो सकते हैं.

Credit: Pinterest

'टेंशन हेडेक' एक तरह का सिरदर्द है. माइग्रेन (Migraine) के बाद ये दूसरा सबसे ज्यादा होने वाला सिरदर्द है. आमतौर पर मरीज को सिर के सामने, सिर के दोनों तरफ दर्द होता है. 

Credit: Pinterest

टेंशन हेडेक में कुछ मरीजों को सिर के पिछले हिस्से, गर्दन और कंधों में भी दर्द होता है. वहीं, कुछ मरीजों को सिर के चारों तरफ एक टाइट पट्टा बंधा होने का अहसास भी होता है. आमतौर पर ये सभी 'टेंशन टाइप हेडेक' के लक्षण होते हैं.

Credit: Pinterest

टेंशन टाइप हेडेक' सिर के सामने या दोनों तरफ होता है. वहीं, माइग्रेन में सिर के एक हिस्से में ही दर्द होता है और ये जगह बदलता है.

Credit: Pinterest

टेंशन हेडेक कई कारण से होते हैं. जैसे-सिरदर्द स्ट्रेस, टेंशन और एंग्जाइटी (चिंता), रोज का लाइफस्टाइल, तनाव या नौकरी से जुड़ी चिंता.

Credit: Pinterest

टेंशन हेडेक को ठीक करने के लिए अपने लाइफस्टाइल को सुधारें. इसके साथ ही स्ट्रेस और टेंशन न लें. हर दिन सही समय पर सोएं, रात को सिर्फ चार घंटे सोने से दिक्कत हो सकती है.

Credit: Pinterest

टेंशन हेडेक का इलाज ट्रिप्टोमर (Tryptomer) और एमिट्रिप्टीलिन (Amitriptyline), टोपिरामेट (Topiramate) जैसी दवाइयां भी दी जाती हैं.

Credit: Pinterest

अगर आपको हफ्ते में एक बार और महीने में 3 बार से ज्यादा इस तरह का दर्द हो तो किसी न्यूरॉलॉजिस्ट को जरूर दिखाएं.

Credit: Pinterest