Anxiety से पीड़ित शख्स में पाई जाती हैं ये 7 आदतें, आप भी पहचानें

14 Feb 2024

एंग्जाइटी एक मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम है. आज हम आपको बताएंगे उन 7 आदतों के बारे में, जो एंग्जाइटी से पीड़ित व्यक्ति में पाई जाती हैं.

Image: Freepik

जीवन में हर काम प्लानिंग करके करना अच्छा है, लेकिन जरूरत से ज्यादा प्लानिंग करना और छोटी-छोटी बातों को लेकर परेशान हो जाना एंग्जाइटी होने का संकेत देता है.

जरूरत से ज्यादा प्लानिंग करना

Image: Freepik

अगर आपको बेवजह पैर हिलाने, नाखून चबाने जैसी आदतें हैं तो ये भी एंग्जाइटी के ही लक्षण हैं. इंसान अपनी भावनाओं को काबू करने के लिए इस तरह की हरकते करता है.

कुछ ना कुछ करते रहना

Image: Freepik

अगर आप कोई भी डिसीजन लेते समय लोगों से राय लेते हैं और खुद के फैसलों पर शक करते हैं, तो इसका मतलब आप एंग्जाइटी से जूझ रहे हैं. 

सबसे राय लेना

Image: Freepik

एंग्जाइटी से पीड़ित इंसान परिस्थितियों से भागने लगता है. क्योंकि उसके लिए उनका सामना करना मुश्किल हो जाता है.

परिस्थितियों से बचना

Image: Freepik

जो लोग एंग्जाइटी से जूझ रहे होते हैं, वो किसी की आंखों में देखकर बातें करने से बचते हैं. क्योंकि वो नहीं चाहते कि कोई उनके मन की बात जानें.

आंखें ना मिला पाना

Image: Freepik

डिप्रेशन और एंग्जाइटी से पीड़ित इंसान को ठीक से नींद नहीं आती. ऐसे लोग मुश्किल से 4-5 घंटे ही सो पाते हैं.

नींद ना आना

Image: Freepik

अगर आपको रात के समय नींद में डरावने और अजीब सपने आते हैं तो ये भी एंग्जाइटी का लक्षण हो सकता है. 

बुरे सपने आना

Image: Freepik