मेमोरी कमजोर कर आपको चिड़चिड़ा बना सकती हैं ये आदतें, जल्द करें सुधार

24 Oct 2024

रोजमर्रा में फॉलो की जाने वाली ऐसी कई आदतें होती हैं, जो हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालती हैं.

Image: Freepik

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी आदतों के बारे में, जो आपकी याद्दाश्त कमजोर करने के साथ ही आपकी मेंटल हेल्थ को भी खराब कर सकती हैं. 

Image: Freepik

लोगों के साथ सोशलाइज ना होना यानी सोशल दुनिया से दूरी बनाकर रखना, आपके ब्रेन की सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है, जिसकी वजह से याददाश्त में कमी आ सकती है. इसलिए अपने करीबियों के साथ थोड़ा वक्त जरूर बिताएं. 

Image: Freepik

नींद की कमी से इंसान के ब्रेन की कैपेसिटी पर नकारात्मक असर पड़ता है, जिससे मेमोरी लॉस की समस्या हो सकती है और कई तरह की मानसिक बीमारियां होने का खतरा भी होता है. इसलिए रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी है.

Image: Freepik

शरीर में पोषक तत्वों की कमी से भी ब्रेन फंक्शन प्रभावित होता है और याद्दाश्त कमजोर होती है. इसलिए अपनी डाइट में ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन बी, विटामिन डी और एंटीऑक्सीडेंट युक्त खाना शामिल करें. 

Image: Freepik

स्ट्रेस यानी तनाव मेमोरी को कमजोर करने वाला एक सबसे कॉमन कारण है, क्योंकि ये कॉर्टिसोल हार्मोन को बढ़ा देता है, जिससे ब्रेन सेल्स डैमेज होने लगते हैं और व्यक्ति कई तरह की मानसिक बीमारियों का शिकार हो जाता है.

Image: Freepik

लंबे समय तक बैठे रहना भी ब्रेन फंक्शन पर बुरा असर डालता है. इसलिए शारीरिक गतिविधि में भाग लेना बहुत जरूरी है. मेमोरी बूस्ट करने के लिए रोजाना एक्सरसाइज और मेडिटेशन जरूर करें. 

Image: Freepik