ये चीज एक बार खाने से कम होंगे जिंदगी के 8 मिनट

By: Sumit Kumar 25th Aug 2021

मिशिगन यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पिज्जा का एक स्लाइस इंसान की जिंदगी के करीब 8 मिनट कम कर सकता है.

पिज्जा

हॉटडॉग सैंडविच में 61 ग्राम प्रोसेस्ड मीट इंसान की जिंदगी के 27 मिनट घटा सकता है.

हॉटडॉग

अमेरिका में प्रोसेस्ड मीट का सेवन करने वालों की औसत आयु 0.45 मिनट तक घटने का अनुमान है.

प्रोसेस्ड
मीट

क्या आप जानते हैं एक सॉफ्ट ड्रिंक पीने से आपकी जिंदगी के लगभग 12 मिनट कम हो सकते हैं.

सॉफ्ट
ड्रिंक

साल्मन फिश खाने से किसी इंसान की जिंदगी के लगभग 16 मिनट ज्यादा बढ़ सकते हैं.

साल्मन फिश

पोटैशियम और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर केला खाने से आपकी उम्र साढ़े 13 मिनट तक बढ़ सकती है.

केला

डाइट्री फाइबर युक्त एवोकाडो खाने से भी आपकी उम्र 2 मिनट 8 सेकेंड ज्यादा लंबी हो सकती है.

एवोकाडो

बादाम खाने से 26 मिनट ज्यादा लंबी हो सकती है किसी इंसान की उम्र.

बादाम

पीनट बटर और जैम सैंडविच जैसी चीजें जीवन प्रत्याशा में जोड़ सकती हैं करीब 30 मिनट.

पीनट बटर

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...