मिशिगन यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पिज्जा का एक स्लाइस इंसान की जिंदगी के करीब 8 मिनट कम कर सकता है.
हॉटडॉग सैंडविच में 61 ग्राम प्रोसेस्ड मीट इंसान की जिंदगी के 27 मिनट घटा सकता है.
अमेरिका में प्रोसेस्ड मीट का सेवन करने वालों की औसत आयु 0.45 मिनट तक घटने का अनुमान है.
क्या आप जानते हैं एक सॉफ्ट ड्रिंक पीने से आपकी जिंदगी के लगभग 12 मिनट कम हो सकते हैं.
साल्मन फिश खाने से किसी इंसान की जिंदगी के लगभग 16 मिनट ज्यादा बढ़ सकते हैं.
पोटैशियम और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर केला खाने से आपकी उम्र साढ़े 13 मिनट तक बढ़ सकती है.
डाइट्री फाइबर युक्त एवोकाडो खाने से भी आपकी उम्र 2 मिनट 8 सेकेंड ज्यादा लंबी हो सकती है.
बादाम खाने से 26 मिनट ज्यादा लंबी हो सकती है किसी इंसान की उम्र.
पीनट बटर और जैम सैंडविच जैसी चीजें जीवन प्रत्याशा में जोड़ सकती हैं करीब 30 मिनट.