बाजार के प्रोटीन पाउडर पर ना खर्च करें हजारों रुपए, इन चीजों का करें सेवन

Credit: Getty Images

शरीर के निर्माण के लिए प्रोटीन को काफी जरूरी माना जाता है. यह कई शारीरिक कार्यों में सहायता करता है. प्रोटीन वजन घटाने के साथ ही मांसपेशियों के निर्माण में भी मदद करता है.

प्रोटीन पाउडर

Credit: Getty Images

हर व्यक्ति को रोजाना अपनी उम्र और वजन के हिसाब से प्रोटीन पाउडर का सेवन करना चाहिए. ऐसे में रोजाना की जरूरत को पूरा करने के लिए कुछ लोग प्रोटीन पाउडर का सहारा लेते हैं.

Credit: Getty Images

नेचुरल प्रोटीन सोर्स

जिम करने वाले अधिकतर लोग प्रोटीन पाउडर का सेवन काफी ज्यादा करते हैं. इसका सेवन ज्यादा करने से कई तरह की बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है.

Credit: Getty Images

बाजार में कई मिलावटी प्रोटीन पाउडर भी मिलते हैं. ऐसे में जरूरी है कि बाजार के प्रोटीन पाउडर पर हजारों रुपए खर्च करने की बजाय इसके नेचुरल सोर्स को चुनें. आइए जानते हैं इसके बारे में-

Credit: Getty Images

हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है और यह सभी चीजें वेजीटेरियन भी हैं.

Credit: Getty Images

बीन्स और दालें प्रोटीन और फाइबर का अच्छा सोर्स मानी जाती हैं. आप अपनी पसंद की कोई भी दाल ले सकते हैं, उसे पका सकते हैं और उसका पानी निकाल सकते हैं. यह काफी पौष्टिक होता है जो न केवल प्रोटीन बल्कि कई अन्य आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर है.

Credit: Getty Images

दाल का पानी

पनीर बनाने के लिए जब आप दूध को फाड़ते हैं तो उसमें से जो पानी बच जाता है उसमें भी प्रोटीन की मात्रा काफी ज्यादा होती है. ऐसे में इसे फेंकने की गलती ना करें.

Credit: Getty Images

पनीर का पानी

ग्रीक योगर्ट के साथ ड्राई फ्रूट्स और नट्स खाने से शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलता है. इससे वजन घटाने में भी मदद मिलती है और यह आपके पेट के लिए भी फायदेमंद होता है

Credit: Getty Images

ग्रीक योगर्ट और ड्राई फ्रूट्स

सत्तू भारत की काफी पुरानी ड्रिंक्स में से एक है जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. प्रोटीन के साथ ही इसमें और भी कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. 

Credit: Getty Images

सत्तू