डायबिटीज की समस्या को बदतर कर सकती हैं ये 5 गलतियां, रहें सतर्क

Credit: Getty Images

भारत में डायबिटीज की समस्या काफी आम हो चुकी है. इसका सामना तब करना पड़ता है जब पैंक्रियाज में पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन का उत्पादन नहीं हो पाता.

डायबिटीज

Credit: Getty Images

डायबिटीज की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सिर्फ दवाई खाना ही जरूरी नहीं है, इसके साथ ही जरूरी है कि आपका ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहे.

डायबिटीज

Credit: Getty Images

लेकिन अक्सर देखा जाता है कि डायबिटीज के मरीज कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिससे उनका ब्लड शुगर लेवल कम होने की बजाय और भी बदतर होने लगता है.

Credit: Getty Images

अगर आप कुछ गलत आदतों को सुधार लेते हैं तो आपका ब्लड शुगर लेवल अपने आप ही कम होने लगेगा. चलिए जानते हैं इन गलतियों के बारे में-

Credit: Getty Images

 दिनभर बैठे या लेटे रहना और कोई एक्सरसाइज ना करने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जरूरी है कि रोज कम से कम 40 मिनट एक्सरसाइज करें.

Credit: Getty Images

खराब लाइफस्टाइल

प्रोसेस्ड फूड खाने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है. ऐसे में जरूरी है कि आप उन चीजों का सेवन करें जिनमें नेचुरल शुगर होता है.

Credit: Getty Images

प्रोसेस्ड फूड

रात में लेट खाना खाने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा बढ़ता है. जल्दी डिनर करके डायबिटीज के खतरे को कम किया जा सकता है. कोशिश करें कि रात में 8 बजे से पहले डिनर कर लें.

Credit: Getty Images

लेट डिनर

हाई शुगर के मरीजों को दिन में सोने से बचना चाहिए. आयुर्वेद के मुताबिक, इससे शरीर में कफ दोष बढ़ता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल काफी बढ़ने लगता है. रात में भी खाना खाने के 3 घंटे बाद ही सोना चाहिए.

Credit: Getty Images

खाने के तुरंत बाद सोना

ब्लड शुगर लेवल को नेचुरल तरीके से कम करने के बारे में सोचें. डायबिटीज की दवाइयों पर निर्भर रहने से आपकी किडनी और लिवर पर बुरा असर पड़ता है.

Credit: Getty Images

दवाइयों पर निर्भरता