इन लोगों के लिए काफी खतरनाक होता है टमाटर, शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान

Credit: Getty Images

इन दिनों देशभर में टमाटर के रेट आसमान छू रहे हैं. 20 रुपए या 30 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर इन दिनों कई गुना ज्यादा रेट पर बिक रहा है.

टमाटर

Credit: Getty Images

आपको बता दें कि टमाटर सब्जी नहीं बल्कि एक फल होता है, जिसका इस्तेमाल आप सब्जी में भी कर सकते हैं और इसे सलाद के रूप में भी खा सकते हैं.

टमाटर के नुकसान

Credit: Getty Images

वैसे तो टमाटर में कई पोषक तत्व होते हैं और इसे सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी माना जाता है लेकिन कुछ लोगों के लिए टमाटर का सेवन खतरनाक साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं किन लोगों को टमाटर का सेवन नहीं करना चाहिए.

Credit: Getty Images

जिन लोगों को एसिड रिफ्लक्स की समस्या है, अगर वह टमाटर का सेवन करते हैं तो इससे उन्हें और भी ज्यादा दिक्कत हो सकती है,  क्योंकि टमाटर में नेचुरल एसिडिटी होती है जिससे जलन बढ़ सकती है.

Credit: Getty Images

सेंसिटिविटी

अगर आपको टमाटर खाने के बाद हार्टबर्न, अपच आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो टमाटर ना खाएं या खाने से पहले उसका छिलका और बीज निकाल लें.

Credit: Getty Images

अगर आपकी किडनी में ऑक्सालेट स्टोन  है तो आपको टमाटर का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. टमाटर में ऑक्सालेट नाम का एक तत्व पाया जाता है. जो किडनी में ऑक्सालेट स्टोन बनाने का काम करता है. ऐसे में टमाटर का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से जरूर पूछ लें.

Credit: Getty Images

किडनी स्टोन

बहुत से लोगों को टमाटर खाने के बाद एलर्जी का सामना करना पड़ता है. तो अगर टमाटर खाने के बाद आपको खुजली, सूजन आदि का सामना करना पड़ रहा है तो इसे खाने से बचें. 

Credit: Getty Images

एलर्जी

 कुछ दवाइयां ऐसी हैं जो टमाटर के साथ रिएक्शन करती हैं. अगर आप ब्लड क्लॉटिंग या खून को पतला करने वाली दवाइयां खा रहे हैं तो इसके साथ टमाटर का सेवन करने से बचें. टमाटर में विटामिन K पाया जाता है जो इन दवाइयों के असर को कम कर सकता है.

Credit: Getty Images

रिएक्शन

ये एक सामान्य जानकारी है. सेहत से संबंधित कोई भी समस्या होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.

Credit: Getty Images