लंग्स की बीमारी का संकेत देते हैं ये मामूली लक्षण

28th SEPTEMBER 2021 By: Meenakshi Tyagi

स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ फेफड़ों का होना बहुत जरूरी है. 

लंग्स के द्वारा ऑक्सीजन पूरे शरीर में पहुंचती है. अगर लंग्स सही ढंग से काम नहीं करेंगे तो शरीर में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

लंग्स की दिक्कत से जुड़े वॉर्निंग साइन अगर समय रहते पहचान लिए जाएं तो समस्या से बचा जा सकता है.

ज्यादा समय तक छाती में दर्द किसी बड़ी समस्या का संकेत हो सकता है. खांसी या सांस में तकलीफ के वक्त छाती में दर्द को नंजरअंदाज ना करें.

अगर किसी की छाती में एक महीना या उससे ज्यादा दिनों तक बलगम की समस्या रहती है तो यह किसी बीमारी की ओर इशारा हो सकता है.

बगैर किसी खास डाइट या वर्कआउट के अचानक से वजन घटना सामान्य बात नहीं है. यह किसी ट्यूमर के खतरे का एक संकेत हो सकता है.

सांस लेने में तकलीफ भी लंग्स डिसीज का साइन हो सकता है. 

ट्यूमर या कार्सिनोमा के कारण फेफड़ों में बना फ्लूड एयर पैसेज को ब्लॉक कर देता है. इससे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है.

लगातार 8 आठ हफ्तों तक खांसी या खांसी में खून भी खराब रेस्पिरेटरी सिस्टम का संकेत है.

हेल्थ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...