घर में रखें ये चीजें, पास नहीं भटकेंगे मच्छर 

By: Pooja Saha 4th September 2021

आमतौर पर मच्छरों का आतंक पूरे साल बना रहता है.

हर व्यक्ति इनके काटने से बचने के कई सारे उपाय करता रहता है. 

आइए जानते हैं घर में रखी ऐसी कुछ चीजों के बारे में जिनसे मच्छर आपके पास नहीं भटकेंगे...

सरसों के तेल में अजवाइन पाउडर मिला लें. इसमें कुछ गत्ते भिगोकर कमरे में किसी ऊंची जगह पर रख दें. इससे मच्छर पास भी नहीं आएंगे.

कमरे के खिड़की, दरवाजे कुछ देर के लिए बंद करके अंदर कपूर जला दें. इसके धुएं से सारे मच्छर भाग जाएंगे. 

लहसुन को पीसकर इसका रस शरीर पर लगाने से मच्छर पास नहीं आते.

लैवेंडर के तेल को नैचुरल फ्रेशनर की तरह घर में छिड़क सकते हैं. इससे मच्छर पास नहीं आते हैं.

लेमन बाम का पौधा मिंट की फैमली का होता है. इसका पौधा घर में लगाने से मच्छर घर में नहीं आते हैं.

नीम का तेल शरीर पर लगाने से मच्छर आना तो दूर पास भी नहीं भटकते हैं.

नींबू के रस में लौंग को पीसकर घोल बनाकर रख लें. इसके घोल का घर में छिड़काव करने से मच्छर घर में नहीं आएंगे.

सेहत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...