By: Aajtak.in
दांत हमारे चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने और खाना चबाने के काम तो आते ही हैं,साथ ही यह हमें हमारी सेहत से जुड़ी चीजों के बारे में भी बताते हैं.
Credit:Getty Images
दांतों के जरिए आप इस बात का आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके शरीर में क्या दिक्कत है.
Credit:Getty Images
अगर आपके दांत सेंसिटिव हैं और कुछ भी खाने के बाद आपको दांतों में तेज झनझनाहट होती है तो यह मसूड़ों में होने वाली दिक्कत की ओर इशारा करता है.
Credit:Getty Images
अगर आपके होंठ फटे हुए हैं और लिप बाम लगाने के बाद भी आपको आराम नहीं मिल रहा तो यह विटामिन की कमी की ओर इशारा करता है. शरीर में विटामिन B की कमी होने पर होंठ फटने लगते हैं.
Credit:Getty Images
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हाई स्ट्रेस और एंग्जाइटी के कारण चपटे दांतों की समस्या का सामना करना पड़ता है. कई बार लोग नींद में दांत किटकिटाते हैं जिस कारण भी यह समस्या देखने को मिलती है.
Credit:Getty Images
दांतों में दिखने वाले सफेद धब्बे दांत सड़ने का एक अर्ली साइन हो सकता है. इसके अलावा, सफेद धब्बे फ्लोरोसिस - दांतों पर फ्लोराइड का अत्यधिक संपर्क या जन्मजात स्थितियों के कारण हो सकते हैं.
Credit:Getty Images
दांतों के आसपास और मसूड़ों में रेडनेस दिखना प्रेग्नेंसी का शुरुआती संकेत हो सकता है. मेनोपॉज शुरू होने के टाइम पर भी यह संकेत देखने को मिलते हैं.
Credit:Getty Images
अगर आपके मुंह में बार-बार अल्सर होते हैं तो यह मुंह के कैंसर का एक संकेत हो सकता है. कुछ मामलों में, यह जीभ और मुंह की परत में लाल या सफेद धब्बे के रूप में दिखाई दे सकता है.
Credit:Getty Images
दांतों में कीड़ा लगना इस ओर इशारा करता है कि आप बहुत ज्यादा मीठा खाते हैं. ज्यादा मीठा खाना सेहत के लिए तो खतरनाक होता ही है साथ ही इससे दांत भी सड़ने लगते हैं.
Credit:Getty Images