24 Oct 2024
क्या आप भी खाना खाने के तुरंत बाद लेट जाते हैं? अगर आप ऐसा करते हैं तो यह एक बेहद ही खराब आदत है जो आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है.
खासतौर पर अगर आपका लिवर कमजोर या लिवर से संबंधित कोई बीमारी है तो खाना खाने के बाद लेटना आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
हमारा लिवर एक फैक्ट्री की तरह काम करता है जो कि खाने को प्रोसेस करता है, टॉक्सिन्स को फिल्टर करता है और न्यूट्रिएंट्स को मेटाबोलाइज्ड करता है.
अगर हम खाने के बाद तुरंत लेट जाए तो इससे फैक्ट्री सुस्त हो जाती है और उतना अच्छे से काम नहीं करती है जितना यह कर सकती है. लिवर की हेल्थ को मेंटेन करना बहुत ही जरूरी होता है. अगर लिवर हेल्दी नहीं है तो आपका डाइजेस्टिव सिस्टम और मेटाबॉलिज्म भी कमजोर हो जाएगा.
खाने के बाद लेटने से एसिड रिफ्लक्स यानी GERD (गैस्ट्रोइसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज) का खतरा बढ़ जाता है. इस स्थिति में भोजन और एसिड पेट से ऊपर की ओर चले आते हैं जिससे चेस्ट में जलन और दर्द होता है.
यह स्थिति चिंताजनक हो सकती है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिनके लिवर पर पहले से ही प्रेशर अधिक है जैसे फैटी लिवर, हेपेटाइटिस या सूजन की स्थिति में.
लेटने से पाचन क्रिया भी धीमी हो जाती है, जिससे डाइजेस्टिव सिस्टम के काम पर बुरा असर पड़ता है और आपको ब्लोटिंग, पेट में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं. लंबे समय तक लेटने से विसरल फैट भी बढ़ सकता है, जो आंतरिक अंगों के चारों ओर होता है और स्वास्थ्य के लिए अधिक हानिकारक माना जाता है.
खाने के बाद कम से कम 2 से 3 घंटे तक लेटना नहीं चाहिए. बल्कि आराम से बैठें, हल्की वॉक करें या अन्य कार्यों में व्यस्त रहें. हमेशा थोड़ा कम खाएं ताकि पेट को भोजन पचाने के लिए जगह मिल सके.
फैटी और फ्राइड फूड्स से बचें, विशेषकर अगर लिवर में समस्या है. खाने के तुरंत बाद पानी या चाय-कॉफी पीने से बचें. इन आदतों को सुधार कर आप अपने लिवर और पाचन तंत्र को स्वस्थ रख सकते हैं.
खाना खाने के फौरन बाद पानी नहीं पिएं और चाय कॉफी को भी कम से कम एक घंटे के बाद ही पिएं.
यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी चीज को फॉलो करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें.