हेल्दी माइंड के लिए जरूरी है दिमाग को डिटॉक्स करना, अपनाएं ये टिप्स

30 Jan 2024

Credit: Freepik

हम लोग बॉडी को डिटॉक्स के बारे में तो अक्सर सोचते रहते हैं लेकिन दिमाग को डिटॉक्स करने पर गौर नहीं करते. हालांकि, हेल्दी माइंड के लिए ये बेहद जरूरी है. आइये जानते हैं टिप्स.

Brain Detox Tips

Credit: Freepik

दिमाग को हेल्दी रखने के लिए सबसे कारगर चीज मेडिटेशन है. मेडिटेशन के जरिए जितना आप उसको सुकून देंगे, उतना ही वो दिमाग के लिए बेहतर साबित होगा.

मेडिटेशन

Credit: Freepik

दिनभर के कामों में कुछ अच्छा और बुरा दोनों तरह का अनुभव होता है. जिसे हम शेयर भी करना चाहते हैं लेकिन हर बार ये इतना आसान नहीं होता. तो इसके लिए सबसे बेहतर है कि आप रोज लिखने की आदत डालें.

लिखना

Credit: Freepik

भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक बेहद जरूरी है. अगर ये ब्रेक प्रकृति की गोद में यानी हरियाली, समंदर या नदियों के बीच लिया जाए तो दिमाग को डबल कारगर साबित हो सकता है.

प्रकृति में ब्रेक

Credit: Freepik

आज की जिंदगी में दिमाग के लिए डिजिटल डिटॉक्स बेहद जरूरी है. हम हर वक्त, सुबह से शाम तक फोन के साथ वक्त गुजारते हैं ये हमारे दिमाग को बहुत थका देता है. आराम के लिए हर दिन डिजिटल डिटॉक्स जरूरी है.

डिजिटल डिटॉक्स

Credit: Freepik

दिमाग के लिए वक्त पर सोना और भरपूर नींद लेना बेहद जरूरी है. ये कहा जा सकता है कि भरपूर नींद दिमाग की हर बला का इलाज हो सकता है. लेकिन नींद का सही वक्त पर होना भी जरूरी है.

भरपूर नींद

Credit: Freepik