लाइफ में चिंता और उदासी कर रही परेशान? इन टिप्स से मिलेगा छुटकारा

14 August 2024

Credit: Freepik

जिंदगी में तरह-तरह के बदलाव आते हैं, ऐसे में कभी खुशी तो कभी चिंता और उदासी हमें घेर ही लेती है.

Mental Health

Credit: Freepik

लेकिन कुछ खास आदतें अपना ली जाएं तो ये चिंता और उदासी हमारे ऊपर ज्यादा असर नहीं डालती और मेंटल हेल्थ बेहतर रहती है.

Anxiety and Sadness

Credit: Freepik

जीवन की चिंता और उदासी से निपटने के लिए व्यायाम सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है. आप हल्के व्यायाम कर सकते हैं जैसे-रनिंग, ध्यान  या योग कर सकते हैं.

व्यायाम करें

Credit: Freepik

इसका नियमित अभ्यास करने से तनाव का स्तर काफी हद तक कम हो सकता है. इसे रेगुलर करने से आपको वर्तमान में जीने और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है.

मेंडिटेशन

Credit: Freepik

अगर आप लंबे समय से बहुत चिंता या उदासी महसूस कर रहे हैं तो थेरेपिस्ट और काउंसलर आपको बेहतर महसूस करने और अपनी भावनाओं को संभालने के तरीके बता सकता है.

प्रोफेशनल हेल्प

Credit: Freepik

आजकल  सबसे जरूरी अपनी सेहत का ध्यान रखना है. ऐसे में आप विटामिन और ओमेगा फैटी एसिड जैसे भरपूर आहार लें. इससे इन लक्षणों को कम करने में भी मदद मिलेगी.

हेल्दी भोजन 

Credit: Freepik

चिंतित विचारों से दूर रहने में  डायवर्जन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मिलना-जुलना बढ़ाएं और नए लोगों से मिलें.

दिमाग डायवर्ट करें

Credit: Freepik