बॉडी को ही नहीं ब्रेन को हेल्दी रखना भी जरूरी, अपनाएं ये टिप्स

28 Dec 2023

Credit: Freepik

अक्सर लोग जब हेल्थ पर ध्यान देते हैं तो उनका फोकस उनकी बॉडी होती है. लेकिन बॉडी के साथ-साथ दिमाग का हेल्दी होना भी बेहद जरूरी है.

Brain Health

Credit: Freepik

दिमाग के लिए ध्यान लगाने से अच्छी कोई एक्सरसाइज नहीं है. सुबह-सुबह ध्यान लगाना आपकी सोचने-समझने की क्षमता बढ़ाता है.

मेडिटेशन

Credit: Freepik

दिमाग के लिए रोज कुछ पढ़ना बेहद जरूरी है. सुबह की शुरुआत कुछ पढ़ने से हो तो आप सुकून महसूस करेंगे.

पढ़ने की आदत

Credit: Freepik

हल्का म्यूजिक भी दिमाग का सुकून देता है. दिन में किसी वक्त जब आप तनाव महसूस कर रहे हों तो म्यूजिक से इसे शांत कर सकते हैं.

म्यूजिक सुनना

Credit: Freepik

खेल भी दिमाग को तनाव से मुक्त कर सुकून देता है. इसके लिए जरूरी है कि हम दिमाग की एक्सरसाइज वाला खेल खेलें. जैसे-चैस, सुडूकू या क्विज.

दिमाग के खेल

Credit: Freepik

दिमाग के लिए पूरी नींद लेना बेहद जरूरी है. अगर आप सही समय पर पूरी नींद नहीं लेते हैं तो ये आपके दिमाग पर बुरा असर डाल सकता है.

पूरी नींद

Credit: Freepik