कहीं आप भी तो नहीं करते हैं नमक मिले टूथपेस्ट का इस्तेमाल? जवानी में ही गिरने लगेंगे दांत

aajtak.in

आपने बड़े-बुजुर्गों को अक्सर यह कहते हुए सुना होगा कि तेल-नमक मिलाकर ब्रश करोगे तो दांत चमकने लगेंगे.

आपने टीवी पर भी आपके टूथपेस्ट में नमक वाला विज्ञापन देखा होगा. फिर चल पड़े होंगे ऐसे टूथपेस्ट की तलाश में जिसमें नमक हो.

सवाल उठता है कि क्या सच में टूथपेस्ट में नमक होना दांतों की सेहत के लिए फायदेमंद है.

सीएसबी मल्टी स्पेशियलिटी डेंटल क्लिनिक के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ युवराज के मुताबिक ये सब गलत बातें हैं.

डॉ युवराज कहते हैं अगर आप किसी टेबल पर नमक कुछ देर रगड़ेंगे तो पाएंगे उसपर स्क्रैचेस आ चुकी है.

इसी तरह इनैमल जो दांतों को प्रोटेक्शन देता है. अगर उसपर हम नमक रगड़ेंगे तो सोचिए दांतों को कितना नुकसान पहुंचेगा.

दरअसल, दांतों के ऊपर इनैमल की परत होती है. उसके अंदर डेंटाइन होती है जो रूट तक होती है. रूट के ऊपर कोई इनैमल नहीं होता.

ऐसे में नमक वाले टूथपेस्ट से ब्रश करते वक्त आपके इनैमल को नुकसान पहुंच सकता है. आपकी डेंटाइन एक्पोज हो सकती है.

ऐसे में आपको दांतों में सेंसिटिविटी ज्यादा फील हो सकती है. साथ ही आपके दांत भी कैविटी के आसान शिकार बन सकते हैं.