cropped 2 47

शरीर को खोखला कर देती है विटामिन B12 की कमी, ये छोटा सा ड्राई फ्रूट देगा बेशुमार ताकत

AT SVG latest 1

Credit: Getty Images

4 37

विटामिन बी 12 एक आवश्यक पोषक तत्व है जो विभिन्न शारीरिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन, हेल्दी नर्वस सिस्टम के रखरखाव और डीएनए के काम के लिए आवश्यक है.

विटामिन B12

Credit: Getty Images

1 61

क्योंकि हमारा शरीर खुद विटामिन बी12 का उत्पादन नहीं कर सकता है, इसलिए हमें इसे आहार के जरिए प्राप्त करना होता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें भरपूर मात्रा में विटामिन बी 12 होता है.

विटामिन B12 फूड्स

Credit: Getty Images

5 36

इससे सेहत को कई तरह के फायदे तो मिलते ही है साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन बी 12 भी होता है. मुट्ठी भर बादाम का सेवन करने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी पूरी होती है.

बादाम

Credit: Getty Images

6 34

खाने में टेस्टी होने के साथ ही इसमें विटामिन बी 12 की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है.

पिस्ता

Credit: Getty Images

7 28

काजू को भी विटामिन बी 12 का काफी अच्छा सोर्स माना जाता है. इसे आप अलग-अलग तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं.

काजू

Credit: Getty Images

8 29

यह खाने में काफी मीठे होते हैं और विटामिन बी 12 का भी अच्छा सोर्स माने जाते हैं. इसे खाने से पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है.

खजूर

Credit: Getty Images

9 29

किशमिश को आयरन और विटामिन बी 12 का काफी अच्छा सोर्स माना जाता है.

किशमिश

Credit: Getty Images

10 27

इसमें विटामिन बी 12 के साथ ही और भी कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं.

कद्दू के बीज

Credit: Getty Images

11 23

यह स्वाद में बेहतरीन होने के साथ यह विटामिन बी 12 के अच्छे सोर्स माने जाते हैं. इन्हें आप फ्रेश या सुखाकर खा सकते हैं.

अंजीर

Credit: Getty Images