रात में बार-बार आती है पेशाब? इस खतरनाक बीमारी का है एक संकेत 

Credit: Getty Images

अधिकतर लोग ऐसे हैं जो रात के बीच में उठकर टॉयलेट करने के लिए जाते हैं. ऐसा अक्सर सोने से पहले खूब सारा पानी पीने के कारण होता है.

पेशाब आना

Credit: Getty Images

लेकिन अगर आपको रात में एक बार से ज्यादा पेशाब आता है और आपको बार-बार टॉयलेट के चक्कर लगाने पड़ते हैं तो यह किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करता है.

बार-बार पेशाब आने के कारण

Credit: Getty Images

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रात में बार-बार पेशाब आना टाइप 2 डायबिटीज का एक कारण हो सकता है. इस साइलेंट किलर कंडीशन में पैंक्रियाज पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बना पाते जिससे खून में शुगर का लेवल बहुत ज्यादा हो जाता है.

Credit: Getty Images

टाइप 2 डायबिटीज के संकेतों को इग्नोर करने से कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है.

Credit: Getty Images

रात में बार-बार पेशाब का आना इस बात की तरफ संकेत करता है कि आपका शरीर एक्स्ट्रा ब्लड शुगर को बाहर निकाल रहा है.  

Credit: Getty Images

बार-बार पेशाब आना

बहुत ज्यादा प्यास लगना और गला सूखना भी टाइप 2 डायबिटीज का एक लक्षण होता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किडनी खून में मौजूद एक्स्ट्रा शुगर को बाहर निकालने की कोशिश करती हैं,  जिससे पेशाब ज्यादा आता है. जिस कारण प्यास ज्यादा लगती है.

Credit: Getty Images

ज्यादा प्यास लगना

बिना किसी वजह वजन कम होना भी टाइप 2 डायबिटीज का एक लक्षण है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके शरीर की कोशिकाएं पर्याप्त शुगर को अवशोषित नहीं कर पाती हैं, जिसका मतलब उन्हें ग्लूकोज से मिलने वाली ऊर्जा नहीं मिल पाती है.

Credit: Getty Images

वजन कम होना

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के घाव को भरने में सामान्य से ज्यादा समय लगता है. शरीर में हाई ब्लड शुगर लेवल सर्कुलेशन को स्लो कर देता है, जिससे घाव वाली जगह पर खून को पहुंचने में दिक्कत होती है. इस कारण घाव धीरे भरते हैं.

Credit: Getty Images

घाव धीरे भरना

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को देखने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. 

Credit: Getty Images

धुंधला दिखाई देना